20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आवाज में ना बजायें लाउडस्पीकर : संजय

बालीडीह थाना में शांति समिति की बैठक

बोकारो. बालीडीह थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता इंस्पेक्टर संजय कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि ईद व रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये. भाईचारे के साथ एक-दूसरे को साथ लेकर चलें. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता को पालन पूरी तरह करें. तेज साउंड में किसी भी हाल में लाउडस्पीकर ना बजायें. किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय थाना का सहयोग लें. श्री कुमार ने कहा कि संदिग्ध लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है. इसके बाद भी किसी तरह की संदिग्ध हरकत करनेवालों की सूचना दें. सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारी आपकी सहायता के लिए चौकस रहेंगे. शांति समिति के सदस्यों का सहयोग पुलिस प्रशासन को मिलता रहा है. आगे भी इस सहयोग को बनाये रखने की जरूरत है. बैठक में बालीडीह थाना के पुलिस अधिकारी, जवान सहित समिति सदस्य मौजूद थे.

जरीडीह में हुई शांति समिति की बैठक

रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व ईद को लेकर मंगलवार को जरीडीह थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ प्रणव ऋतुराज ने की. सीओ ने ईद पर मस्जिदों में होने वाले सामूहिक नमाज व समय की जानकारी ली. रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस के रूट चार्ट की जानकारी ली. सीओ ने कहा कि उपरोक्त अवसरों पर शांति व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निबटेगी. लोगों से अपील की गयी कि शांति में खलल डालने वालों के बारे में पुलिस को बताये. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. इस दौरान बीडीओ जयपाल महतो, थाना प्रभारी अमित कुमार राय के अलावा दोनों संप्रदाय के कई गण्यमान्य व समाजसेवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें