Loading election data...

किसी भी नवजात को बिना स्वास्थ्य सेवा के सदर अस्पताल से ना करें रेफर : डॉ अरविंद

शिशु रोग विशेषज्ञ व आइसीयू इंचार्ज के साथ डीएस ने की बैठक, रेफर करने से पहले उपाधीक्षक से संपर्क करना जरूरी व आपातकाल स्थिति में 24 घंटे संपर्क करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:08 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में आइसीयू, सीसीयू व एनआइसीयू इंचार्ज के साथ बुधवार को अस्पताल प्रबंधन की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर अस्पताल डीएस डॉ अरविंद कुमार ने की. कहा कि शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर के अनुसार ससमय अस्पताल पहुंचे. सबसे पहले एनआइसीयू में इलाजरत शिशुओं की जांच करें. इसके बाद ओपीडी कक्ष में नवजात मरीजों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराए. किसी भी हाल में किसी भी नवजात को बिना स्वास्थ्य सेवा के अस्पताल से वापस नहीं जाने दे. डॉ कुमार ने कहा कि नवजात की स्थिति के अनुसार बाहर रेफर करने की जरूरत पड़ी, तो सबसे पहले अस्पताल उपाधीक्षक को सूचना दें. ऑनकॉल की स्थिति में उपलब्ध नहीं होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क कर उचित जानकारी दें. ताकि नवजात के इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके. आइसीयू व सीसीयू इंचार्ज अपनी ड्यूटी के अलावा इमरजेंसी सेवा के लिए खुद को 24 घंटे तैयार रखें. गहन चिकित्सा कक्ष में गंभीर मरीज इलाजरत रहते हैं. ऐसे में किसी भी तरह की कोताही अस्पताल प्रबंधन बर्दाश्त नहीं करेगा. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करने के लिए चिकित्सक कभी भी किसी वक्त भी सदर उपाधीक्षक से संपर्क कर सकते हैं. मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है. मौके पर आइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव संख्यान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राज कुमार दास, डॉ कामाख्या प्रसाद, डॉ पंकज भूषण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version