घरों से बाहर निकल कर हमारी मेहनत पर पानी न फेरें
बोकारो : कोरोना वायरस से बचने की सलाह लगातार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से आम लोगों को दी जा रही है. इसके बाद भी लोग लॉकडाउन को तोड़ रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं. मास्क लगाये बिना सड़कों पर निकल कर कोरोना वायरस को आमंत्रित कर […]
बोकारो : कोरोना वायरस से बचने की सलाह लगातार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से आम लोगों को दी जा रही है. इसके बाद भी लोग लॉकडाउन को तोड़ रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं. मास्क लगाये बिना सड़कों पर निकल कर कोरोना वायरस को आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसे लोगों से कोरोना वाॅरियर बोकारो-चास के चिकित्सकों ने गंभीरता बरतने को कहा. प्रभात खबर से गुरुवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की. 16 बोक 17 – डॉ इरफान अंसारीलॉकडाउन की स्थिति में घर से निकलने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार हर सामग्री घर में ही उपलब्ध करा रही है.
समाज व देश के लिए घर में रहें. कोरोना के लक्षण होने पर किसी भी हाल में छिपायें नहीं. समाज को बचाने में अपना अहम योगदान दें. ईमानदार नागरिक होने का फर्ज निभायें.डॉ इरफान अंसारी, सेक्टर चार 16 बोक 18 – डॉ मुस्ताकआज समय घर से बाहर निकल कर बहादुरी दिखाने का नहीं है. समय के अनुसार घर में रह कर कोरोना महामारी से लड़ने की जरूरत है. अपनी परेशानी को बाहर निकल कर बढ़ायें नहीं. आपके लिए घर से बाहर रह कर कोरोना से लड़ने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें. डॉ मुस्ताक, चीरा चास 16 बोक 19 – डॉ नजमा खातूनआपके बेहतर व कल के भविष्य के लिए हम लगातार कोरोना को हराने की कोशिश में जुटे है.
आपका भी फर्ज बनता है कि घर में रह कर हमारी मेहनत को सफल बनायें. समय के अनुसार खुद को ढालें. कोरोना संक्रमण किसी को नहीं पहचानता है. आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है. डॉ नजमा खातून, चीरा चास 16 बोक 20 – डॉ जेडए सिद्दीकीआज हर व्यक्ति डरा हुआ है. विश्वास चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों पर है. हम लगातार आपके लिए अस्पतालों में व पुलिसकर्मी सड़कों पर डटे हुए हैं.
इसके बाद भी आप सड़कों पर निकल रहे है. यह न केवल हमसभी के लिए, बल्कि समाज के लिए घातक है. अपने फर्ज को समझें. डॉ जेडए सिद्दीकी, सेक्टर चार16 बोक 21 – डॉ निखत आज पूरा विश्व वैश्विक आपदा कोरोना वायरस से लड़ रहा है. आप भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क व ग्लब्स का उपयोग करें. घरों से तब तक बाहर न निकले, जब तक बहुत ही जरूरी काम न हो. हम आपके लिए आपके घरों तक सेवा दे रहें है. खतरें के समय को पहचानें. परेशानी पैदा न करें. डॉ निखत, सेक्टर चार