16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो के विकास के लिए राजनीति करें : जयमंगल

BOKARO NEWS : ढोरी ग्राउंड में बनने वाले स्टेडियम का भूमि पूजन बेरमो विधायक ने किया. मौके पर उन्होंने विरोधियों को निशाने पर लिया.

बेरमो-फुसरो. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि राजनीति कर रहे हैं तो पूर्वजों द्वारा दिये गये संस्कार के आधार पर ही करें. धर्म, जाति और पार्टी से ग्रसित होकर राजनीति नहीं करें. किसी को अपमानित करने के बजाय बेरमो के विकास के लिए राजनीति करें. राजनीति वही तक करे, जिससे बेरमो को बांटने की बात ना हो. वह बुधवार को ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित ढोरी ग्राउंड में बनने वाले स्टेडियम के भूमि पूजन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि इस स्टेडियम का निर्माण आशा बिल्डकॉन तथा आरपी सिंह एंड कंपनी द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह को सम्मान देते हुए उनके नाम से स्टेडियम बनवाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने गत दिनों ललपनिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसका शिलान्यास किया था. विधायक ने कहा कि बेरमो में सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे नेता आये हैं. उन लोगों को बेरमो के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए. विरोधी मेरे पिता को गाली देते हैं. स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बेरमो के लिए क्या किया, वह गली-मोहल्ले के लोग भी बता सकते हैं. कुछ लोग स्टेडियम बनाने की बात को जुमलेबाजी कहते थे. यह स्टेडियम स्व राजेंद्र सिंह की पुण्यतिथि 24 मई 2025 के पहले बन कर तैयार हो जायेगा. यह ग्राउंड वर्ष 1985 में स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा बनवाया गया था. नया स्टेडियम निर्माण से पहले डेढ़ फुट की खुदाई होगी और सड़क से एक फीट ऊपर से स्टेडियम का निर्माण होगा. स्टेडियम में 800 मीटर का ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, कोच के लिए रूम, ऑफिस, स्पोर्ट्स लाइब्रेरी, टॉयलेट रूम, चेंजिंग रूम, चारों तरफ दर्शक दीर्घा, स्टेडियम के बाहर और अंदर चारों तरफ नाली, पीसीसी सड़क बनेगा. स्टेडियम में सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगी. कांग्रेस व इंटक नेता महेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि बेरमो विधायक के कुशल नेतृत्व में विकास के कई कार्य धरातल पर उतर रहे हैं. फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि स्व राजेंद्र सिंह बेरमो के अविभावक समान थे. एक विरोधी उनके नाम पर स्टेडियम नहीं बनने देने की बात कह रहे थे. आने वाले समय में बेरमो के किसी मंच में उन्हें लोग बैठने तक नहीं देंगे. कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिंह व आरसीएमयू कथारा एरिया अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि विधायक ने बेरमो में विकास को एक नया आयाम दिया है. यह स्व राजेंद्र सिंह का सजाया हुआ बगिया है. इसे सजा कर रखना है. सभा को आरसीएमयू नेता अंजनी त्रिपाठी, अजंता समद, झामुमो नेता दीपक महतो, भोलू खान आदि ने भी संबोधित किया. संचालन छेदी नोनिया व धन्यवाद ज्ञापन परवेज अख्तर ने किया. मौके पर झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, कांग्रेस के विल्सन फ्रांसिस, वेद व्यास चौबे, उत्तम सिंह, अरुण सिंह, परवेज अख्तर,गणेश मल्लाह, शरण सिंह राणा, जयराम सिंह, महफूज आलम, ललन रवानी, अनिल कुमार, आनंद राम, उमेश रवि, अशोक अग्रवाल, संतोष सिंह, दिलीप सिंह, भोली सिंह, सुनील सिंह, भोला दिगार, उदय सिंह, सलीम जावेद, गीता देवी, सुषमा कुमारी, सचितानंद सिंह, जसीम रजा, शक्ति सिंह, राजन साव, प्रदीप महतो, सत्येंद्र यादव, विकास, जितेंद्र चम्पिया, तरसेम सिंह, मोहम्मद रईस आलम, राजू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें