जीवन में ऐसा कार्य करें की दूसरे को मदद मिले : स्वामिनी संयुक्तानंद

चिन्मय विद्यालय में मनाया गया चिन्मय आराधना दिवस, कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:31 PM

बोकारो. चिन्मय विद्यालय सेक्टर-05 में शनिवार को स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के 32 वें आराधना दिवस को भक्ति भाव के साथ मनाया गया. कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्रातः काल तपोवन सभागार में स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, आवासीय आचार्या, चिन्मय मिशन केंद्र बोकारो के निर्देशन में अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा व उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने विश्व के कल्याण के लिए गुरुदेव व उनके पादुका का पूजन किया. स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने कहा कि जीवन में ऐसा कार्य करे कि दूसरे को मदद मिले. हमेशा अपने मन में अपने आराध्य के प्रति विश्वास रखें. इस दौरान शिक्षकों ने चिन्मय अष्टोत्तर शतनाम का पाठ किया और गुरुदेव के चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये. संगीत विभाग की ओर से सुमधुर भजन का आयोजन किया गया. इसमें स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, सिवेन चक्रवर्ती, जय किशन राठौर, रुपक झा, दिनेश कुमार ने भजन गाकर अपनी भक्ति भाव से भजन गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया. मौके पर गोपालचंद्र मुंशी, सोनाली गुप्ता, संजीव मिश्रा, विकाश पारिधारिया सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version