Loading election data...

मतदान दिवस को लेकर करें व्यापक प्रचार–प्रसार

23 से 25 मई तक पंचायत भवन, जविप्र दुकान व बाजार में होगी माइकिंग

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:19 PM

बोकारो. डीइओ विजया जाधव ने बुधवार को विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान दिवस का व्यापक प्रचार– प्रसार करने को कहा. डीइओ ने कहा कि 23 से 25 मई तक सभी पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली दुकानों, बाजार – हाट में स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता से संबंधित बनाएं गए संगीत का इस्तेमाल करते हुए माइकिंग करायी जाये. डीइओ ने सभी पदाधिकारियों को अधीनिस्थ कर्मियों को भी शत-प्रतिशत मतदान करने व लोगों को प्रेरित करने को कहा. कहा कि लोगों को मतदान के महत्व को बताएं, मतदान करना अधिकार के साथ कर्तव्य भी है. उन्होंने स्वास्थ्य सहिया, जेएसएलपीएस सखी दीदी, समूह से जुड़ी महिलाओं, आंगनबाड़ी कर्मियों, किसान मित्रों, पशु मित्रों आदि को क्षेत्र के लोगों तक मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

पोस्टल बैलेट से किया मतदान

बोकारो. 20 व 25 मई 2024 को चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इससे संबंधित जिला के मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मी, पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस बल, झारखंड शस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दूसरे दिन बुधवार को भी पोस्टल बैलेट मताधिकार का इस्तेमाल किया. पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए बनाएं गए सुविधा केंद्र सेक्टर-02/सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल व बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-02/डी का जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मियों को शत-प्रतिशत मतदान करने का अपील की. पोस्टल बैलेट के कर्मियों को आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान कार्य को पूरा कराने की बात कही. बता दें कि पोस्टल बैलेट मतदान कार्य के लिए पांच सुविधा केंद्र बनाया गया है. बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-2/सी, बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-2/डी, कैंप 02 स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय, पुलिस केन्द्र, सेक्टर-12 व बीएमपी बोकारो में केंद्र स्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version