करो योग, रहो निरोग
प्रभात खबर बोकारो ने आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर के सहयोग से कार्यक्रम का किया आयोजन
बोकारो. प्रभात खबर बोकारो की ओर से आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो चैप्टर के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सिटी सेंटर सेक्टर-04 में कार्यक्रम करो योग, रहो निरोग का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो-चास के दर्जनों महिला-पुरुष-युवक-युवती शामिल हुए. सभी ने कार्यक्रम के आयोजन व स्वास्थ्य जांच के लिए प्रभात खबर की सराहना करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया मान चुकी है कि योग से हीं होगा. खासकर, कोरोना काल के बाद. कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या अच्छी-खासी रही. प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित प्रशिक्षक विनोद कुमार गुप्ता व अजय कुमार ने उपस्थित लोगों को योग कराया. साथ हीं, योग के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रभात खबर की ओर से दोनों प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रशिक्षिका मल्लिका डे, किरण मिश्रा, पीसी मिश्रा, हरिशंकर त्रिपाठी, रेखा चौधरी, वर्षा, अष्टमी डे, कुसुम गुप्ता, संजय सोनी, सुधा सिंह, विजय मोहंती सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. योग के बाद प्रभात खबर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित देव हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया. इसमें उपस्थित लोगों की बीपी, शुगर आदि की जांच की गयी. साथ हीं, चिकित्सीय सलाह भी दी गयी. देव हॉस्पिटल की ओर से आफताब आलम व लव कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है