21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर प्रदर्शन करनेवाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को मिलेगा रिवार्ड : सिविल सर्जन

सीएस कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण व एमटीसी पर विशेष फोकस, दिये गये कई निदेश

बोकारो, कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने की. सीएस डॉ प्रसाद ने बेहतर कार्य करनेवाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को समय-समय पर रिवार्ड देने की घोषणा की. कहा कि संस्थागत प्रसव लगातार बढ़ाये. सरकारी अस्पतालों में आनेवाली गर्भवती को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसका पूरा ध्यान रखेंगे. शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को लक्ष्य बनायें. जरूरत पड़ने पर ही साथी चिकित्सक से सलाह करने के बाद गर्भवती को रेफर करें. लगातार सामान्य प्रसव की संख्या बढ़ रही है. ये खुशी की बात है. चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र है. आगे भी निरंतर गति बनाये रखने की जरूरत है. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि नियमित टीकाकरण किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए. हर शिशु को समय पर टीकाकरण लगाने की जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें. कुपोषण उपचार केंद्र से किसी भी हाल में कुपोषित बच्चे नहीं लौटे. इसका पूरा-पूरा ध्यान रखें. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाये रखें. क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की पहचान कर कुपोषण उपचार केंद्र रेफर कराये. बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में दाखिल नहीं कराने वाले अभिभावकों का भी काउंसेलिंग करें. इसके अलावा अस्पतालों में ओपीडी, आइपीडी, पैथोलॉजी जांच घर सहित अन्य जांच घर में आनेवाले मरीजों की जानकारी ली. मौके पर सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम यूनिट, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी सहित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें