स्पेशल ड्यूटी में तैनात रहेंगे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी
लोकसभा चुनाव को लेकर एंबुलेंस के साथ अलर्ट मोड में रहेंगे सभी सरकारी व निजी अस्पताल
बोकारो. लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है. तैयारी को लेकर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार व सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार लगातार चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी कर रहे है. सीएस डॉ कुमार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को एंबुलेंस व जीवन रक्षक दवाओं के साथ अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. ताकि जरूरत पड़ने पर आपातकाल स्थिति से निबटने में आसानी हो. सीएस डॉ कुमार ने सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार को इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सकों की टीम बनाने का निर्देश दिया है. सदर डीएस डॉ अरविंद ने इमरजेंसी व्यवस्था के तहत सदर अस्पताल में रात्रि स्वास्थ्य सेवा के लिए तीन दिनों (24 से 26 मई) तक तीन-तीन चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनायी है. जो एक कॉल पर सेवा देने के लिए रेडी रहेंगे. पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवा व स्लाइन भी रिजर्व रखा गया है. साथ ही एंबुलेंस सेवा को भी दुरूस्त रखने की हिदायत दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है. सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. सदर अस्पताल को विशेष तौर पर इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार रखने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है