Bokaro News : ढोरी जीएम से चिकित्सकों ने मिल कर मांगी सुरक्षा
Bokaro News : सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ आरएन झा के नेतृत्व में चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ढोरी जीएम रंजय सिन्हा से उनके कार्यालय में मिला और ज्ञापन सौंपा.
फुसरो. सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ आरएन झा के नेतृत्व में चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ढोरी जीएम रंजय सिन्हा से उनके कार्यालय में मिला और ज्ञापन सौंपा. चिकित्सकों ने कहा कि डॉ झा के साथ फोन पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल द्वारा दुर्व्यवहार और अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया. विधायक ने सीएमओ व अस्पताल पर जो आरोप लगाया है, वह गलत है. मामले की जांच करायी जाये. आये दिन चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार होता है, इस पर अंकुश लगाने के लिए ठोस उपाय हो. डॉ झा को उनके पद से विधायक ने हटाने की बात कही है, इस पर रोक लगायी जाये. जीएम ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा और मान-सम्मान की रक्षा की जायेगी. मौके पर डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ शादाब अहमद, डॉ राहुल कुमार, डॉ राहुल रंजन, सुवेंदु सिंह, डॉ अंकित गौरव, डॉ बी सतीश, डॉ ए डॉन, डॉ देवरंजन भट्टाचार्य, डॉ श्वेता शरण, डॉ शल्या, डॉ यामिनी, डॉ ज्योति रेड्डी, डॉ रुखसाना आदि थे.
ढोरी क्षेत्र के लिए शव वाहन तथा शव गृह की मांग
सीसीएल ढोरी क्षेत्र की सलाहकार समिति की बैठक बुधवार की शाम महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक रंजय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन एसओपी कुमारी माला ने किया. समिति की ओर से ढोरी क्षेत्र के लिए शव वाहन तथा शव गृह की मांग रखी गयी. महाप्रबंधक ने कहा कि अस्पताल को दुरुस्त किया जायेगा. विनय सिंह, विकास सिंह व बैजनाथ महतो ने कहा कि प्रबंधन अस्पताल में सुविधाएं मुहैया करायें. मौके पर कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि ओमशंकर सिंह, अविनाश सिंह, महेंद्र चौधरी, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता राजू भूखिया आदि मौजूद थे.फुसरो. सीसीएल ढोरी क्षेत्र की सलाहकार समिति की बैठक बुधवार की शाम महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक रंजय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन एसओपी कुमारी माला ने किया. समिति की ओर से ढोरी क्षेत्र के लिए शव वाहन तथा शव गृह की मांग रखी गयी. महाप्रबंधक ने कहा कि अस्पताल को दुरुस्त किया जायेगा. विनय सिंह, विकास सिंह व बैजनाथ महतो ने कहा कि प्रबंधन अस्पताल में सुविधाएं मुहैया करायें. मौके पर कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि ओमशंकर सिंह, अविनाश सिंह, महेंद्र चौधरी, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता राजू भूखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है