Bokaro News : सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सिविल सर्जन से मांगी सुरक्षा व्यवस्था
Bokaro News :सिविल सर्जन से मिला चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल
Bokaro News : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में शनिवार को सदर अस्पताल के चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद से डॉ सफी नयाज व डॉ रवींद्रनाथ के साथ मुलाकात की. नेतृत्व झासा (झारखंड हेल्थ सविर्सस) के प्रवक्ता डॉ निकेत चौधरी ने किया. डॉ चौधरी ने सीएस डॉ प्रसाद को 12 दिसंबर की रात्रि पाली में कार्यरत सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ रवींद्रनाथ के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी विस्तार से दी. कहा : लगातार सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घट रही है. ऐसे में चिकित्सक परेशानी के आलम में ड्यूटी कर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी भी सहमे रहते हैं. कहा : अविलंब सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाये, ताकि सभी तनावमुक्त होकर कार्य कर सकें. रात्रि पाली में खास कर कार्य करने में सभी को परेशानी हो रही है. डॉ सफी नयाज ने कहा : चिकित्सकों के साथ लगातार घटनाएं घट रही है. ओपीडी में आनेवाले मरीज व परिजन कक्ष के अंदर आंकर परेशान करते हैं. हम सभी परेशान हैं. सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने बताया कि एसडीओ चास को पत्र भेज कर सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है