26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में निहत्थे सुरक्षाकर्मियों के भरोसे हैं चिकित्सक, जानें 2017 से अब तक दुर्व्यवहार की कितने घटनाएं घटी

बोकारो के सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. फरवरी 2017 से 2023 तक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार की दो दर्जन से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं.

बोकारो, रंजीत कुमार : पांच करोड़ के सदर अस्पताल में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी खुद के भरोसे ड्यूटी करते हैं. जानकारी के मुताबिक राइडर कंपनी की ओर से सुरक्षाकर्मी बहाल किये गये हैं, परंतु दुर्व्यवहार की घटना होने पर निहत्था होने के कारण वो भी असहाय हो जाते हैं. चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. फरवरी 2017 से 2023 तक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार की दो दर्जन से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं.

ओपीडी के बाहर अटेंडेंट नहीं

ओपीडी में हर दिन शोर-शराबा रहता है. हो-हल्ला करनेवालों से निपटने का कोई उपाय भी प्रबंधन ने नहीं किया. महिला व जेनरल ओपीडी को छोड़ कर एक भी ओपीडी के बाहर अटेंडेंट नहीं मिलते हैं. ऐसे में एक साथ 10 से 15 मरीज (नेत्र, दंत, मनोचिकित्सक, शिशु, स्कीन, इएनटी, अर्थोपेडिक व सर्जरी) ओपीडी कक्ष में प्रवेश कर जाते हैं. कतार में आने की बात कहते ही चिकित्सक से उलझ पड़ते हैं.

सुरक्षा की मांग की अनदेखी होती रही

पहली बार सदर अस्पताल में 12 फरवरी 2017 को तत्कालीन डीएस सह ऑर्थोपेडिक्स डॉ एचडी सिंह के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई थी. जबरदस्ती दवा लिखवाने पर उतारू मरीज के परिजनों को मना करने पर यह घटना हुई थी. पुलिस प्रशासन से सीएस के नेतृत्व में लगातार सुरक्षा की मांग की जाती रही. हर घटना के बाद दो-चार दिनों के लिए हथियारबंद पुलिसकर्मी की तैनाती हो जाती है. फिर इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. तत्कालीन सीएस डॉ सोबान मुर्मू, डॉ अंबिका प्रसाद मंडल, डॉ अशोक कुमार पाठक, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह व वर्तमान सीएस डॉ एबी प्रसाद ने कई बार सुरक्षा की मांग की. तत्कालीन डीसी मृत्युंजय बरनवाल व तत्कालीन एसपी पी मुरुगन से लेकर वर्तमान डीसी व एसपी को पत्र दिया गया. हर बार सभी ने केवल आश्वासन दिया. अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट खोलने की बात की गयी, परंतु आज तक कुछ हो नहीं सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें