21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो के डॉक्टर भी रहे हड़ताल पर, निकाला कैंडल मार्च

बेरमो के डॉक्टर भी रहे हड़ताल पर, निकाला कैंडल मार्च

फुसरो. कोलकाता में मेडिकल छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या मामले को लेकर बेरमो कोयलांचल के चिकित्सकों ने आक्रोश जताया. अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो, सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी व करगली क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक शनिवार को हड़ताल पर रहे. इसके कारण अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रही. हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रही. चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी. अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में यहां चिकित्सक व कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. डॉ अनिता मुर्मू ने कहा कि सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाये. केंद्रीय अस्पताल ढोरी में छह बजे से ओपीडी सेवा बंद थी. जानकारी नहीं होने के कारण दर्जनों मरीज अस्पताल पहुंचे थे. चिकित्सक का इंतजार करने लगे. जानकारी मिलने पर अस्पताल के सीएमओ डॉ आरएन झा ने उक्त मरीज को इमरजेंसी सेवा के माध्यम से चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी. शाम को फुसरो के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला. इसमें नर्स व कर्मचारी भी शामिल हुए. कैंडल मार्च अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो से निकल कर बैंक मोड़, फुसरो मुख्य मार्ग, रानीबाग होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस पहुंचा. इस दौरान बलात्कारियों को फांसी दो, डॉक्टर को इंसाफ दो आदि नारे लगाये गये. डॉ उषा सिंह ने कहा कि डॉक्टर समाज की सेवा करते हैं. कोलकाता की घटना जघन्य अपराध है. दोषियों को फांसी की सजा हो. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो की डॉ अनिता मुर्मू, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के डॉ आरएन झा, करगली क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉ संजय सिन्हा, डॉ एस कुमार, डॉ नीतीश कुमार, डॉ यामिनी प्रकाश, डॉ प्रेमा ज्योति, डॉ बी सतीश, डॉ रोहित शर्मा, डॉ ए कुजूर, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ नवीन बरला, सिद्धार्थ कुमार, शुभेंदु चक्रवर्ती, शुभेंदु नायक, पीके झा, शीतल भट्टाचार्य, धनेश्वर महतो, उमाशंकर महतो, निक्की मुर्मू, एलिस लकड़ा, विनीता मिंज, अनीश अंसारी, सीताराम, अनिल कुमार, साधु शरण, अलका वर्मा, संजय प्रसाद, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मी साह, सुनीता सोरेन, उर्मिला देवी, आशुतोष कुमार, प्रेम कुमार, दीपक सिंह, भीम कुमार, दिनेश सिंह, प्रियंका गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें