चंद्रपुरा के दीपक ने 12 साल में 50 यूनिट ओ निगेटिव ब्लड किया दान

चंद्रपुरा स्टेशन रोड निवासी शशिभूषण वर्मा के पुत्र दीपक वर्मा (30) ने 12 साल में अब तक 50 यूनिट ओ निगेटिव ब्लड दान कर रिकॉर्ड बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:59 AM

विनोद सिन्हा, चंद्रपुरा.

चंद्रपुरा स्टेशन रोड निवासी शशिभूषण वर्मा के पुत्र दीपक वर्मा (30) ने 12 साल में अब तक 50 यूनिट ओ निगेटिव ब्लड दान कर रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने एक मई को बीजीएच में अपना 50वां यूनिट ब्लड दान किया. दीपक ने बीजीएच में ऑपरेशन के लिए भर्ती देवघर के मरीज नरेश सिंह के लिए रक्तदान किया. दीपक ने बताया कि वह 18 साल की उम्र से ही रक्तदान कर रहे हैं. उसने तीन-तीन माह के अंतराल में कई बार रक्तदान किया.

रक्तदान से मिलती है आंतरिक खुशी :

सर्राफा व्यवसायी दीपक वर्मा ने बताया कि रक्तदान कर उन्हें आंतरिक खुशी मिलती है. कहा कि वह अपने खर्च पर जाकर रक्तदान करता है. वह अब तक पटना, जहानाबाद, हजारीबाग, दुर्गापुर, धनबाद, बोकारो, चास, रांची धनबाद सहित कई जगहों में जाकर रक्तदान कर चुके हैं. इसके लिए वह कई बार सम्मानित हो चुके हैं.

भाई की बरात छोड़ कर मरीज के लिए किया रक्तदान : दीपक ने बताया कि कोडरमा में एक मरीज को तत्काल खून की जरूरत थी. उन्होंने अपने भाई की बरात छोड़ कर कोडरमा जाकर रक्तदान किया. तीन माह पहले कतरास के चौधरी नर्सिंग होम में डिलीवरी पेसेंट के लिए रक्तदान किया था. एक सात माह के बच्चे के लिए 48वां रक्तदान मुस्कान हॉस्पिटल चास में किया. 47वां रक्तदान आइजीएमएस अस्पताल पटना में किया. कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती राजधनवार की मीना देवी के लिए मई 2022 में रक्तदान किया था. उसे तत्काल ओ निगेटिव ब्लड की जरूरत थी. डॉक्टर ने जवाब दे दिया था. जानकारी मिलने पर तत्काल वहां पहुंच कर रक्तदान किया. धनबाद की एक महिला के दोनों पैर कट गये थे, उसे ओ निगेटिव ब्लड की जरूरत थी. वहां जाकर रक्तदान किया. वह महिला आज स्वस्थ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version