13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : घर-घर जाकर आज से 21 अगस्त तक होगा मतदाताओं का सत्यापन, स्टीकर का किया गया वितरण

18 वर्ष की उम्र पूरी करेंगे उनका नाम मतदाता सूची में जरूर जोड़ना है. सभी बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर सत्यापन करेंगे. इसके लिए प्रखंड कार्यालय से सभी बीएलओ को रजिस्टर, स्टीकर व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है.

बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ मतदाताओं के घर-घर सत्यापन के लिए गुरुवार को चास में कार्यशाला आयोजित की गयी. अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो सह चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने की. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त तक चलने वाले घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य आज से शुरू होगा. बीएलओ जितने योग्य मतदाताओं को जोड़ेंगे मतदान प्रतिशत उतना ही बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे. खास कर जिनकी उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी होने वाली हो या जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो. जो एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्तूबर को 18 वर्ष की उम्र पूरी करेंगे उनका नाम मतदाता सूची में जरूर जोड़ना है. सभी बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर सत्यापन करेंगे. इसके लिए प्रखंड कार्यालय से सभी बीएलओ को रजिस्टर, स्टीकर व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. सत्यापन के दौरान सभी घरों के दरवाजे में स्टीकर भी चिपकाया जाएगा.

शेखावत ने कहा कि भ्रमण के दौरान घरों में स्टीकर चिपकाना है. उस पर दो तिथि अंकित की जानी है. इसमें प्रथम भ्रमण (घर-घर सर्वेक्षण अवधि) व द्वितीय भ्रमण (दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अवधि) 17 अक्तूबर से 30 नवंबर की तिथि अंकित करनी है. मौके पर चास बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, चास सीओ दिलीप कुमार व अन्य मौजूद थे.

पेटरवार में भी दिया गया प्रशिक्षण

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में भी में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया व सहायक निर्वाचक निबंधन सह अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी.

सत्यापित किये गये घरों में चिपकाने के लिए स्टीकर का किया गया वितरण

कसमार प्रखंड में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 जोर पकड़ने लगा है. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधियों तथा प्लस टू हाई स्कूलों व कस्तूरबा विद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद सभी बीएलओ को इस बाबत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसकी अन्य तैयारियों को भी पूरा कर लिया गया है. इसी कड़ी में कसमार अंचल कार्यालय में गुरुवार को कसमार के सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बीएलओ के बीच स्टीकर का वितरण किया.

बताया कि बीएलओ द्वारा 21 जुलाई से 21 अगस्त तक अपने मतदान केंद्र क्षेत्र अंतर्गत घर-घर में जाकर सत्यापन का कार्य किया जाना है. इस दौरान सत्यापित किये गए घरों में स्टिकर चिपकाए जायेंगे. मौके पर पर्यवेक्षक संयुक्ता कुमारी, आरजू परवीन, गीता कुमारी, गोमती कुमारी, बीएलओ नीलम जायसवाल, पुष्पा कुमारी, रेशमी, कंचन, सुषमा, चपला, रुपा, अजमेरी खातून, रेखा, किरण, प्रभावती, रिंकी, सचिता, अंचलकर्मी किशोर कांत, बीएलओ मंजू देवी, रेशमी देवी, रेखा देवी, रानू देवी, सावित्री देवी, टिंकू लहेरी आदि मौजूद थे.

Also Read: हर जगह है खतरा ही खतरा! धनबाद में बिजली की तारों का जाल बना जी का जंजाल, नहीं है कोई देखने वाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें