14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी : सांसद

चंदनकियारी में भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा

प्रतिनिधि, चंदनकियारी.

चंदनकियारी हटिया मैदान में रविवार को भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय व संचालन भाजपा प्रदेश नेता अम्बिका ख्वास ने किया. मौके पर धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा कि कार्यकर्ताओं के योगदान से ही लोग सांसद व विधायक बनते हैं. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने माटी के बेटे को अपना वोट देकर धनबाद लोकसभा के मिथक को तोड़ा है. आज एक गरीब व गांव का बेटा धनबाद के माफियाओं के खिलाफ चुनाव जीत कर सांसद बना है. अब गांव के गरीब, मजदूर, किसानों का आवाज दिल्ली में गूंजेगी. कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें. आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी.

महाठगबंधन सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी :

गोड्डा के विधायक अमित मंडल ने कहा कि एक धरती पुत्र ने तमाम विपक्षियों के दबाव के बावजूद जीत दर्ज की है. अब सांसद ढुलू महतो गांव की आवाज दिल्ली में उठायेंगे. अगले विधानसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस की महाठगबंधन सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी.

लूट की इस सरकार का उखाड़ फेंकना है :

नेता प्रतिपक्ष व चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 52 विधानसभा क्षेत्र में बढ़त बनायी है. चंदनकियारी के 293 बूथ में से 80 प्रतिशत बूथ पर भाजपा आगे रही है. कार्यकताओं की सहायता से हम बूथ जितने में कामयाब हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी से भाजपा की जीत सुनिश्चित है. जनता और कार्यकर्ता इस लूट की सरकार को उखाड़ का डबल इंजन की सरकार बनायेगी.

बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित :

कार्यक्रम में चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को तीनों अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बिनोद गोराई, प्रखंड प्रमुख निबरन सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पंकज शिखर, प्रदीप माजी समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें