जेबीकेएसएस के दर्जनों युवा झामुमो में हुए शामिल

जेबीकेएसएस के दर्जनों युवा झामुमो में हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 11:47 PM

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के चिरूडीह उपरटोला में रविवार को झामुमो के मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर जेबीकेएसएस छोड़ कर दर्जनों युवा झामुमो में शामिल हुए. राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी, युवा नेता अखिलेश महतो और जिला सचिव जयनारायण महतो आदि ने पार्टी का पट्टा देकर उनका स्वागत किया. छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो सद्दाम हुसैन, वसीम अंसारी व कुतूब अंसारी के नेतृत्व में मो इजमाम, सिकंदर अंसारी, मो आजाद, मो कादिर, जितेन्द्र महतो, सूरज चौहान, धनराज चौहान, पवन चौहान, दुलारचंद महतो, तेजलाल महतो, टारजन चौहान, मो मुमताज, सगीर आलम, हरि महतो, मो दाऊद अंसारी, मो तैयब, मो हमीद अंसारी आदि झामुमो में शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि डुमरी जननेता स्व जगरनाथ महतो की कर्मभूमि है. उनके 18 वर्षों के कार्यकाल में जितना विकास हुआ, वह ऐतिहासिक है. उनके अधूरे कार्यों को मैं पूरा कर रही हूं. आने वाले दिनों में यहां नेतरहाट के तर्ज पर आवासीय विद्यालय व भेंडरा मोड़ से तेलो होते हुए हिरक रोड, देवी महतो कॉलेज मोड़ से उपरघाट होते हुए पैंक तक सड़क चौड़ीकरण का तोहफा दिया जायेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू को डुमरी नावाडीह की जनता को समर्पित करूंगी. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के शाहिद अंसारी, हाजी साहबान, हाजी जुमन, हाजी अमरूला, प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, पंसस जयनाथ रजक, दलित नेता भरत दास, पंचायत अध्यक्ष अमरूला अंसारी, वासीम अंसारी, नैजाम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version