– जनता भ्रष्ट और परिवारवादी इंडी गठबंधन के झांसे में नहीं आने वाली : अमर बाउरी वरीय संवाददाता, बोकारो भाजपा बोकारो की ओर से रवींद्र भवन, चास, तेलीडीह मोड़ और दीपांजलि पैलेस, चास में जिलाध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस, इंटक व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा. मौके पर धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो, प्रतिपक्ष के नेता सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण, लोकसभा सह संयोजक रोहित लाल सिंह, विधानसभा प्रभारी शेखर अग्रवाल, विधानसभा सह संयोजक परिंदा सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय, जिला महामंत्री संजय त्यागी, चास नगर उत्तरी अध्यक्ष पन्नालाल कांदू आदि उपस्थित थे. मौके पर ढुलु महतो ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जहां एक साधारण परिवार के कार्यकर्ता को सांसद का टिकट दिया जाता है, परंतु कांग्रेस ने एक ही परिवार के लोग को सांसद के लिए टिकट दिया है. कांग्रेस में परिवारवाद हावी है. कार्यकर्ता का कोई जगह नहीं है. वहीं, अमर बाउरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर हर आम और खास को भरोसा है. जनता भ्रष्ट और परिवारवादी इंडी गठबंधन के झांसे में नहीं आने वाली है. बिरंची नारायण ने कहा कि मोदी जी के विकास कार्यों और उनके कुशल नेतृत्व क्षमता को जनता जानती और समझती है. नये साथियों के जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी. कन्हैया पांडेय, मनोज राय, संतोष राउत सहित दर्जनों ने ली भाजपा की सदस्यता : जिला इंटक के महासचिव व जिला बीस सूत्री सदस्य कन्हैया पांडे के नेतृत्व में सैयद सदाम, रामदयाल सिंह, नितेश सिंह, मनीष सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. जिला बीस सूत्री सदस्य व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में सुनील स्वर्णकार, पीयूष कांति सिंह, चंचल मजुमदार सहित सैकड़ों भाजपा में शामिल हुए. तेलीडीह में वार्ड पार्षद संतोष राउत व कल्याणी सिंह की उपस्थिति में अजीत गोप, कुंदन सिंह, अरुण महतो, धर्मेंद्र गोप, बिनोद घोषाल, भरत तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है