Bokaro News : चतरोचट्टी क्षेत्र में दर्जनों ने थामा झामुमो का दामन

Bokaro News : चतरोचट्टी क्षेत्र के कई गांवों के दर्जनों लोगों ने गुरुवार को पूर्व विधायक योंगेद्र प्रसाद के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:15 AM
an image

Bokaro News : राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने गुरुवार को चतरोचट्टी क्षेत्र के बड़की सिधावारा, हुरलुंग व चतरोचट्टी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. ग्राम कतवारी, तुस्को, बड़की सिधावारा, हुरलुंग पांडेय टोला, रविदास टोला आदि पहुंचे और ग्रामीणों से मिले, समस्याओं से अवगत हुए. कई समस्या का मौके से ही अधिकारियों से बात कर समाधान पर बल दिया. इस दौरान इन गांवों के दर्जनों लोगों ने दूसरे दलों को छोड़ कर पूर्व विधायक के समक्ष झामुमो का दामन थाम लिया. श्री महतो ने सभी का स्वागत किया. कहा कि जनता का विश्वास ही मेरी ताकत है. 24 घंटे सेवा में तत्पर रहता हूं. इस कारवां को और मजबूत करना है.

ढोढी के हाथी प्रभावित परिवारों की ली सुध :

आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री महतो के दौरे की जानकारी मिलने पर ग्राम चिलगो के ढोढी के हाथी के उत्पात से प्रभावित लोग बारिश के बीच छाता लेकर मदद की आस में रास्ते पर खड़े हो कर इंतजार करने लगे. श्री महतो यहां पहुंचे तो सभी ने अपनी व्यथा सुनाई और मदद की फरियाद की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात की और अविलंब प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने पर बल दिया. उन्होंने अपनी ओर से प्रभावितों को मदद कर फौरी राहत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version