डीपीएलआर निदेशक व विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी कर रहे हैं संवैधानिक पद का दुरुपयोग

विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा ने श्रद्धांजलि सभा की आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:52 AM

बोकारो. कैंप दो डीपीआर कार्यालय के समक्ष विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. डीपीएलआर निदेशक व विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी को श्रद्धांजलि दी गयी. दरिद्र भोज भी कराया गया. नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार महतो ने किया. कहा कि एक तरफ मोर्चा की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. दूसरी तरफ डीपीएलआर निदेशक व विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी व दोनों कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर रहे है. आरोप लगाया कि पुनर्वासित भूमि को बेच रहे है. विस्थापितों से संबंधित मूल दस्तावेजों को गायब करने, छेड़छाड़ करने व छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. मोर्चा ने पूरे मामले की जांच की मांग की है. मौके पर आनंद महतो, धीरेन सोरेन, पानूलाल गोसाई, बिगन महली, प्रेम गोसाई, शिवम कुमार, सिद्धेश्वर मिश्रा, विजय मिश्रा, अहिल्या देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

खनन पट्टा लेने के लिए कर सकते हैं आवेदन

बोकारो. बोकारो जिला अंतर्गत रैयती भूमि के 03 हेक्टेयर व उससे कम क्षेत्र पर पत्थर, मोरम व मिट्टी लघु खनिज के खनन पट्टा के लिए आवेदन झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 (यथा संशोधित) के नियम 9 (2) के तहत प्रपत्र ए में आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में लघु खनन पट्टा हेतु आवेदन विहित प्रपत्र ‘ए’ में जिला खनन कार्यालय में दाखिल कर सकते हैं. ये जानकारी शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version