Loading election data...

70 देशों के प्रतिनिधियों के बीच झारखंड से डीपीएस बोकारो को मिला ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो को ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’ से नवाजा गया है. विद्यालय को नवाचार आधारित बेहतर शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराने व छात्र-छात्राओं के समग्र विकास की श्रेणी में यह वैश्विक सम्मान प्राप्त हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2023 8:48 AM

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो को ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’ से नवाजा गया है. विद्यालय को नवाचार आधारित बेहतर शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराने व छात्र-छात्राओं के समग्र विकास की श्रेणी में यह वैश्विक सम्मान प्राप्त हुआ. एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स की ओर से नयी दिल्ली में आयोजित वैश्विक सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की ओर से उप प्राचार्य अंजनी भूषण ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली में इसकी आधिकारिक घोषणा की गयी. उप प्राचार्य ने प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार को यह सम्मान सुपुर्द किया. उक्त समारोह में 70 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, जहां के शैक्षणिक प्रतिष्ठान, शिक्षक व अन्य हितधारक विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किये गये. इनमें झारखंड से एकमात्र डीपीएस बोकारो को ग्लोबल स्कूल अवार्ड पाने का अवसर मिला. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों सहित समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय की उन अग्रणी शैक्षिक पहलों का प्रतिफल है, जिनमें एकीकृत पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धतियां शामिल हैं.

Also Read: बोकारो : फुटबॉल प्रतियोगिता में सोशल ऑल फेयर क्लब रामामति पुरुलिया की टीम बनी विजेता

Next Article

Exit mobile version