नॉर्वे की संसद में डीपीएस बोकारो को मिला ‘इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड’
शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय नवाचार व मानवीय मूल्यों के साथ परिवर्तनकारी उत्कृष्टता के लिए किया गया सम्मानित, भारत-नॉर्वे शिक्षा शिखर सम्मेलन में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने ग्रहण किया अवार्ड
बोकारो. श्रीलंका, मॉरीशस, दुबई, बांग्लादेश, थाईलैंड सहित अन्य देशों के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शैक्षणिक गरिमा का परचम लहराया है. विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय नवाचार व मानवीय मूल्यों के साथ परिवर्तनकारी उत्कृष्टता के लिए नॉर्वे में सम्मानित किया गया है. ओस्लो स्थित नॉर्वे की संसद में आयोजित माइंड मिंगल के भारत-नॉर्वे अंतरराष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन व सम्मान समारोह-2024 के दौरान विद्यालय को विश्व-प्रतिष्ठित ट्रांसफॉर्मेटिव एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. नॉर्वे किंगडम के सांसद और शिक्षा व शोध की स्थायी समिति के सदस्य हिमांशु गुलाटी ने बतौर मुख्य अतिथि आकेरशुस (नॉर्वे) के राज्यमंत्री ओले जैकब जोहान्सन व नॉर्वे किंगडम में भारत के राजदूत डॉ अकीनो विमल की मौजूदगी में डॉ. एएस गंगवार को सम्मान प्रदान किया. भारत से 30 विद्यालयों को समारोह में सम्मानित किया गया. झारखंड से एकमात्र डीपीएस बोकारो ही यह सम्मान पानेवाला स्कूल रहा. डॉ गंगवार ने कहा कि प्रतिष्ठित सम्मान उत्कृष्टता व नवोन्मेषता के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है