23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी दिनचर्या में योग को करें शामिल, डीपीएस बोकारो की क्रीड़ा प्रतियोगिता में बोलीं विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा

डीपीएस बोकारो में दो दिवसीय द्वितीय जिलास्तरीय योग आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. मुख्य अतिथि विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा ने कहा कि योग सर्वांगीण विकास का आधार है.

बोकारो: योग केवल एक उन्नत खेल ही नहीं, बल्कि हमारे संपूर्ण विकास का आधार है. यह हमारे मन और तन को सुंदर बनाये रखता है. विद्यार्थियों के साथ-साथ हम सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए. ये कहना है कबड्डी की विश्वविजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहीं विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा का. शनिवार को वह डीपीएस बोकारो की मेजबानी में बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय द्वितीय जिलास्तरीय योग आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं.

योग हमारे तन, मन और आत्मा को जोड़ता है

बोकारो में विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा ने कहा कि समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास से सफलता तय है. बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि योग हमारे तन, मन और आत्मा को जोड़ता है. उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से योगाभ्यास की आदत डालते हुए एक बेहतर योगी बनने की प्रेरणा दी. कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत से अधिक प्रतिभागिता महत्वपूर्ण है. इससे पहले मुख्य अतिथि विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा, प्राचार्य डॉ गंगवार, निर्णायक प्रशांत सिंह, सोनाली सरकार, चैताली मुखर्जी, चंदू कुमार, डॉ. सुरजीत घोषाल, पूजा सिंह, रैना बांकर, ममता मांझी व ऋतिका जोशी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

सूर्य नमस्कार व विभिन्न योग मुद्राओं पर आधारित आकर्षक प्रस्तुति

डीपीएस बोकारो की छात्राओं ने होके मगन मन ये गाए और विद्यालय गीत आया है नया सवेरा की प्रस्तुति की. सूर्य नमस्कार व विभिन्न योग मुद्राओं पर आधारित आकर्षक प्रस्तुति से सबकी भरपूर सराहना पाई. छात्राओं ने शारीरिक स्फूर्ति व संतुलन का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ब्रह्मा, विष्णु, महेश, समुद्र- मंथन व पंचतत्वों को बड़े ही सुंदर तरीके से दर्शाया. केरल के मार्शल आर्ट पर आधारित कलारीपयट्टू नृत्य की शानदार पेशकश की.

प्रतियोगिता में बोकारो-चास के विभिन्न स्कूलों के 250 प्रतिभागी शामिल

झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तकनीकी प्रमुख डॉ सुरजीत कुमार घोषाल ने संगठन की गतिविधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता में मेजबान डीपीएस बोकारो सहित चिन्मय विद्यालय, जीजीपीएस चास, जीजीपीएस बोकारो, एआरएस पब्लिकस्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों से लगभग 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. छह कैटेगरी में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-9 जूनियर व अंडर-14 सब-जूनियर बालक-बालिका वर्गों के लिए पारंपरिक योग आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. डीपीएस बोकारो के खेल सचिव सिद्धांत त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन के साथ खेलने की शपथ दिलायी. प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को समापन समारोह के दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

Also Read: बोकारो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शहीदों को नमन, देशभक्ति का संदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें