13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस चास : शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 251 विद्यार्थी सम्मानित

दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ द राइजिंग ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ समारोह हर्षोल्लास से मना. सत्र 2022-23 के शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 251 विद्यार्थियों को ऑल राउंड अचीवर अवार्ड, स्कॉलर अवार्ड, प्रोफिशिएंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया.

  • ऑलराउंड अचीवर, स्कॉलर व प्रोफिशिएंसी अवार्ड से सम्मानित हुए स्टूडेंट्स

  • 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति

वरीय संवाददाता, बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ द राइजिंग ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ समारोह हर्षोल्लास से मना. सत्र 2022-23 के शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 251 विद्यार्थियों को ऑल राउंड अचीवर अवार्ड, स्कॉलर अवार्ड, प्रोफिशिएंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया. बच्चों ने स्वागत गान, सरस्वती वंदना और विश्व शांति के लिये आओ सजदा करें…गीत की प्रस्तुति दी. इससे पहले मुख्य अतिथि डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी और विशिष्ट अतिथि एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने समारोह की शुरुआत की. 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने एक साथ, एक सोच व एक भाव से सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर शांति का संदेश दिया. समस्त प्राणियों के लिए मंगल की कामना के लिए या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता.. गीत पर आधारित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. रंग-बिरंगे आकर्षक परिधान में सजे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया. कार्यवाहक प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

बच्चों में दुनिया को बदलने की असीम क्षमता : उपायुक्त

डीसी श्री चौधरी ने कहा : बच्चों में असीम संभावनाएं होती हैं. उनमें दुनिया को बदलने की क्षमता होती है. एसडीओ श्री शेखावत ने कहा : डीपीएस चास में लाइव एक्जीविशन पहली बार देखा. अनुभव किया कि डीपीएस चास नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा प्रदान कर रहा है. छात्र जीवन में यह जरूरी है कि पढ़ाई के साथ-साथ परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का अनुभव भी प्राप्त हो. खेलकूद गतिविधियों में भाग लें. डीसी ने विद्यालय पत्रिका ‘डिप्स एसेंस’ का विमोचन किया. इसमें विद्यालय के पांच वर्षों की सफलता है. नौ विद्यार्थियों अंशुमन चौधरी, बौद्धिक गोस्वामी, मयंक राज, अंशिका सिंह, गरिमा मंडल, सारिका सुमन, दिलजीत कुमार, अदिति शुभम व सौरव सिंह को ब्लू ब्लेजर मिला. बेस्ट हाउस चेयरमैन ट्रॉफी का अवार्ड सतलज हाउस को दिया गया. 28 विद्यार्थियों को प्रोफिशिएंसी अवार्ड दिये गये.

बच्चों को हम ऐसे गढ़ें कि वे हर परिस्थिति में सफल बनें : डॉ. हेमलता

चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने कहा : पढ़ाई के साथ-साथ प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने का ज्ञान भी प्राप्त करना होगा. विद्यार्थी सभी गतिविधियों में भाग लें, ताकि भविष्य में सफलता के शीर्ष पर पहुंचने का ज्ञान प्राप्त करें. कार्यक्रम का संचालन कक्षा-11 की अरिशा, राधिका, तनुश्री, मो. अरमान व कक्षा -9 की राजनंदिनी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डीन एकेडमिक जॉस थॉमस ने दिया.

ये थे मौजूद 

डीसी की पत्नी अपर्णा चौधरी, डीपीएस चास के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन, डायरेक्टर नवीन शर्मा, एकेडमिक डीन जोस थॉमस, डीएस मेमोरियल सोसाइटी के सचिव सुरेश अग्रवाल, सैकड़ों अभिभावक सहित सभी शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Also Read: पीएम स्वनिधि योजना : नगर निगम के सात लाभुकों को गणतंत्र दिवस परेड में किया जाएगा शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें