BOKARO NEWS : विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में डीपीएस-चास रहा फर्स्ट
BOKARO NEWS : डीपीएस रांची में हुई प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय पटना के अंतर्गत शामिल हुए 32 विद्यालय
BOKARO NEWS : सीबीएसइ पटना जोन के अंतर्गत शनिवार को डीपीएस रांची में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में डीपीएस-चास प्रथम स्थान पर रहा. डीपीएस-चास के स्टूडेंट़स ने ‘सूखा प्रबंधन’ विषय पर प्रोजेक्ट बनाया था. प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय पटना के अंतर्गत 32 विद्यालयों ने भाग लिया था.
जल संकट की समस्या से समाधान :
डीपीएस-चास के स्टूडेंट़स ने अपने प्रदर्श के माध्यम से बताया : वर्तमान समय में जल संकट की समस्या के समाधान से किस प्रकार निजात पाया जाए, जिससे पर्यावरण का सतत पोषणीय विकास हो. प्रदर्श को हर्ष कुमार-कक्षा ग्यारहवीं व चिन्मय जैन-कक्षा नौवीं ने बनाया, जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.डीपीएस-चास की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने कहा कि डीपीएस-चास शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है. विद्यालय के शिक्षार्थी निरंतर शैक्षणिक व सह शैक्षणिक विकास की ओर अग्रसर हैं. वहीं डीपीएस चास की निदेशक डॉ मनीषा तिवारी ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल प्रतिभागी होगा. यह स्कूल परिवार के साथ-साथ चास-बोकारो के लिए भी गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है