बोकारो. डीपीएस चास ने 24वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर और 13वीं राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण और छह रजत पदक के साथ उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया है. विदित हो कि यह प्रतियोगिता पांच से सात जुलाई 2024 तक आइडियल इंटरनेशनल स्कूल रांची में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता दो श्रेणियों (जूनियर – सबजूनियर बालक और बालिका वर्ग) में थी. सब जूनियर बालक वर्ग में विद्यालय के जय हांसदा, अंश, अक्षत नमन, बालिका वर्ग में प्रेरणा टुडू, श्रेयांशी श्री स्वर्ण पदक जीते. सब जूनियर वर्ग में पीयूष राज, शिवांश ने रजत पदक हासिल किए. जूनियर वर्ग में अनमोल कुमार, राज टुडू, अभिषेक महतो ने स्वर्ण पदक हासिल किया व बालिका वर्ग में जया महतो स्वर्ण पदक जीते. जूनियर वर्ग में रजत पदक विजेता शुभम रे, विवेक महतो, अनिमेश बाउरी, सौम्या शामिल है. सफलता पर डीपीएस चास की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस. मोहन ने कहा कि विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो में उम्दा प्रदर्शन किया है. प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन डीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी. प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे व प्रधानाध्यापिका सुदेशना सिन्हा ने कहा कि यह सफलता बच्चों के योजनाबद्ध तरीके से किये गये परिश्रम व शारीरिक शिक्षक राहुल प्रताप, वीणा सिंह के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है