13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो की डॉ आशा रानी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित

पांच सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

बोकारो.

बोकारो की शिक्षिका डॉ आशा रानी का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया है. डॉ. आशा रानी प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी में नौवीं कक्षा से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को संस्कृत पढ़ाती हैं. डॉ आशा रानी ने प्रभात खबर को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने को लेकर मैं बहुत खश हूं, मुझे नहीं पता था कि मेरा चयन पुरस्कार के लिए हो जायेगा. मैंने केवल मेहनत की और अब परिणाम आने पर काफी खुशी हो रही है. भारत की राष्ट्रपति पांच सितंबर शिक्षक दिवस को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी. इधर, पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद जिले के शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है. झारखंड शिक्षक संघ, जिला इकाई बोकारो ने अपने संघ की सदस्या डॉ आशा रानी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होे पर उन्हें बधाई दी है. संघ के संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक, अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव डॉ अवनीश कुमार झा, संयुक्त सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ शक्ति पद महतो, प्रांतीय गुणात्मक शिक्षा समिति सदस्य धनंजय कुमार, उप संगठन मंत्री श्वेता कुमारी उपाध्याय, प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि उजमा सुल्ताना एवं सदस्य दिनेश चंद्र, रजनीगंधा, चंद्र नारायण सिंह नितेश सोनी ने उन्हें बधाई व शुभकामना दी है. बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बोकारो के तीन शिक्षकों का चयन जिला स्तर पर किया गया. चयनित तीन शिक्षकों का नाम राज्य स्तर पर चयन के लिए गया था, उनमें प्लस 2 हाई स्कूल चंदनकियारी की शिक्षिका डॉ. आशा रानी का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें