जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के लिए डॉ दीपक नामित
एनएफआइटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक जायसवाल को जिनेवा (स्वीटजरलैंड) में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के 112वें सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा नामित किया गया है.
गांधीनगर. एचएमकेयू के प्रदेश महासचिव और एनएफआइटीयू कोल फेडरेशन के अध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि एनएफआइटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक जायसवाल को जिनेवा (स्वीटजरलैंड) में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के 112वें सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा नामित किया गया है. श्री महतो ने कहा कि महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधत्वि करना श्रमिक जगत एवं एनएफआइटीयू के लिए गर्व एवं सम्मान का विषय है. श्रम सम्मेलन (आइएलओ) का 112वां सत्र जिनेवा में दो जून से आयोजित हो रहा है. यह सम्मेलन वैश्विक श्रम मानकों, कार्यस्थल की सुरक्षा और श्रमिक अधिकारों पर विचार-विमर्श और नितिगत निर्णयों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. उन्होंने कहा कि डॉ जायसवाल ने बताया है कि कोल इंडिया की समस्याओं तथा संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा एवं रोजगार गारंटी का मुद्दा आइएलओ में उठाया जायेगा तथा कोल इंडिया अंतर्गत खदानों में सुरक्षा में हो रही त्रुटियों पर भी विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि पर हिंद मजदूर किसान यूनियन के सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है