21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमा में पुण्यतिथि पर याद किये गये डॉ मुखर्जी

बेरमा में पुण्यतिथि पर याद किये गये डॉ मुखर्जी

फुसरो. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में रविवार को जगह -जगह मनायी गयी़ फुसरो स्थित पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में हुए कार्यक्रम में श्री पांडेय व अन्य लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ मुखर्जी के सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं. पाक अधिकृत कश्मीर को जल्द भारत में मिलाने का प्रयास होगा. डॉ मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा पर ही भाजपा चल रही है. मधुसूदन सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने दो विधान, दो संविधान, दो प्रधान और दो झंडा के विरुद्ध आंदोलन किया था. पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेकर ही उनके सपनों को पूरा किया जा सकता है. मौके पर बैभव चौरसिया, दिनेश यादव, रोहित मित्तल, जितेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, संत सिंह, शंकर सिन्हा, नवल किशोर सिंह, बबलू सिंह, मूलचंद खुराना, दिनेश सिंह, सुदेश भुइयां, शिवप्रकाश पांडेय, मनोज चंद्रवंशी, डी दामोदारम, दशरथ यादव, सोनू कुमार, ज्योति कुमारी, राजेश रविदास, शिवप्रकाश पांडेय, गुड्डू, विजय मिश्रा आदि मौजूद थे. भाजपा फुसरो नगर मंडल की ओर से पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद महतो के करगली स्थित कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दिनेश यादव व संचालन महामंत्री रमेश स्वर्णकार ने किया. लोगों ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के प्रणेता और राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रबल समर्थक डॉ मुखर्जी का राष्ट्र निर्माण में योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने विचारों को बिना किसी डर के प्रकट करते थे. लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ही इन्होंने भारतीय जनसंघ का गठन किया था. पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद महतो व जगरनाथ राम ने कहा कि डॉ श्यामा एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचार थे. इन्होंने हमेशा हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए अपनी आवाज उठायी थी. मौके पर मधुसूदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, कृष्ण कुमार, धनेश्वर महतो, टुनटुन तिवारी, मदन गुप्ता, अनिल गुप्ता, मनोज चंद्रवंशी, संत सिंह, मूलचंद खुराना, श्रीकांत सिंह यादव, चंदन राम, महेंद्र सिंह, आशुतोष सिन्हा, नवल किशोर सिंह, गीता देवी, विष्णु विश्वकर्मा, शशि भूषण शर्मा आदि मौजूद थे. इधर अंगवाली के आम बगान स्थित विवाह मंडप भवन में मंडल अध्यक्ष सचिन मिश्रा के अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया गया. मौके पर संजय कपरदार, संदीप मिश्रा, विक्रम मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, भूषण महली, परमेश्वर रजवार, मुन्ना रजवार, गुड्डू रजवार, मिथिलेश मिश्रा, अनंत कुमार, शिवम, नवीन आदि मौजूद थे. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने की. वक्ताओं ने कहा कि डॉ मुखर्जी को भारतीय राजनीति और समाज में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और समय से आगे की सोच के लिए जाना जाता है. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोतीलाल महतो, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर चंद प्रजापति, सूरज नायक, भैरो महतो, आरएस पांडेय, मनोज तिवारी, रंजीत मंडल, प्राण गोपाल सेन, हरदीप राम, सीमा देवी आदि थे.

गोमिया.

भाजपा गोमिया मंडल कमेटी की ओर से झटका मोड़ में कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता मंडल महामंत्री दीपक ठाकुर ने की. लोगों ने डॉ मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने उन्हें महान राष्ट्रवादी बताया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राज, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार, भाजयुमो के गोमिया मंडल अध्यक्ष रोहित यादव, दुलाल प्रसाद, ओमकिंकर स्वर्णकार, भरत स्वर्णकार, उमेश ठाकुर, संजय कुमार आदि थे.

बेरमो.

सुभाष नगर स्थित भाजपा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पार्टी नेता प्रकाश कुमार सिंह की ओर से किया गया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि स्व मुखर्जी की पहचान देशभक्त, शिक्षाविद और सामाजिक न्याय दिलाने वाले नेता के रूप में रही है. वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे युवा कुलपतियों में से एक थे. मधुसूदन प्रसाद सिंह ने कहा कि वे बहुआयामी प्रतिमा के मालिक थे. वर्तमान पंजाब और पश्चिम बंगाल उन्हीं की देन है. इस दौरान प्रकाश सिंह ने समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया. साथ ही चार नंबर के एक गरीब परिवार की बेटी के विवाह के लिए सहयोग राशि निजी मद से दी. कार्यक्रम में विनय सिंह, शिवप्रसाद सिंह, मदन वर्मा, गुरूवारी देवी, पारस विश्वकर्मा, पुष्पा देवी, कुंजबिहारी, प्रदीप रवानी, रामू तांती, विकास सिंह, धीरज पांडे, चंदन राम, गीता देवी, कुंती देवी, अनिल गुप्ता, मनोज चंद्रवंशी, बबलू सिंह, मुलचंद खुराना, कौशल, उमेश पांडे, सुरेश रजक, धनेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें