Bokaro News:डॉ संजय सिन्हा बने केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ

Bokaro News: डॉ संतोष कुमार रीजनल अस्पताल करगली के सीएमओ बनाये गये. केंद्रीय अस्पताल के पूर्व सीएमओ को पद से हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:16 AM

सीएमओ डॉ संजय कुमार सिन्हाBokaro News: डॉ संतोष कुमार रीजनल अस्पताल करगली के सीएमओ बनाये गये. केंद्रीय अस्पताल के पूर्व सीएमओ को पद से हटाया गया.

Bokaro News:नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार सिन्हा को सीसीएल ढोरी एरिया के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी सह केंद्रीय अस्पताल ढोरी का सीएमओ बनाया गया है. वहीं बीएंडके एरिया के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी सह रीजनल अस्पताल करगली का सीएमओ हड्डी रोग चिकित्सक डॉ संतोष कुमार को बनाया गया है. इसे लेकर उप प्रबंधक (पी-ईई) अंकुर गौतम ने आदेश जारी किया है. डॉ संजय कुमार सिन्हा वर्तमान में रीजनल अस्पताल करगली के सीएमओ थे. उन्हें स्थानांतरित करते हुए केंद्रीय अस्पताल ढोरी के प्रभारी सीएमओ शिशु चिकित्सक डॉ आरएन झा की जगह सीएमओ बनाया गया है. ऑर्थोपेडिक्स डॉ संतोष कुमार रीजनल अस्पताल करगली में पदस्थापित थे. इन्हें उसी अस्पताल में सीएमओ व क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है. केंद्रीय अस्पताल ढोरी के प्रभारी सीएमओ डॉ आरएन झा को सीएमओ पद से हटा दिया गया है. वह केंद्रीय अस्पताल में ही शिशु चिकित्सक व डिप्टी सीएमओ के पद पर बने रहेंगे.

शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं देने पर हुई कार्रवाई

विदित हो कि 17 दिसंबर को बीडीए इंटर कॉलेज पिछरी के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह का बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवासीय कार्यालय में मुलाकात के दौरान हार्ट अटैक आया था. विधायक के समर्थकों ने प्राचार्य तत्काल इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये थे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद विधायक समर्थकों ने उनका शव ले जाने के लिए प्रभारी सीएमओ डॉ आरएन झा से एंबुलेंस मांगी, लेकिन अस्पताल से शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं होने की बात कहते हुए प्रभारी सीएमओ डॉ झा ने मना करते हुए विधायक से एंबुलेंस की व्यवस्था करवाने की बात कही थी. इस पर विधायक ने प्रभारी सीएमओ डॉ झा को फोन पर फटकार लगायी थी. प्रभारी सीएमओ को हटाने की मांग करते हुए राकोमयू ने ढोरी एरिया में काम ठप करा दिया था. इसके बाद सीसीएल सीएमडी, डीटी, ढोरी जीएम द्वारा प्रभारी सीएमओ को हटाने का आश्वासन दिया था. इसी मामले में उन्हें सीएमडी पद से हटाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version