चिकित्सक के घर को अभी तक नहीं किया गया सेनेटाइज
चास : रेड क्रॉस के मानक प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी वर्मा ने गुरुवार को बताया : बीजीएच में कार्यरत चिकित्क डॉ आकाश के घर को अभी तक सेनेटाइज नहीं किया गया है. जबकि डॉ आकाश ही गोमिया के स्वांग निवासी कोरोना पीड़ित मृत व्यक्ति का इलाज कर रहे थे. डॉ वर्मा ने बताया : डॉ […]
चास : रेड क्रॉस के मानक प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी वर्मा ने गुरुवार को बताया : बीजीएच में कार्यरत चिकित्क डॉ आकाश के घर को अभी तक सेनेटाइज नहीं किया गया है. जबकि डॉ आकाश ही गोमिया के स्वांग निवासी कोरोना पीड़ित मृत व्यक्ति का इलाज कर रहे थे. डॉ वर्मा ने बताया : डॉ आकाश उनका पुत्र है. सभी पूरे परिवार के साथ चास स्थित भगवती कॉलोनी में रहते हैं और घर से वह बीजीएच आना जाना कर रहे थे. हांलांकि डॉ आकाश को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है, लेकिन घर का सेनेटाइज नहीं किया गया है. इससे पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने कहा : अभी तक डॉ आकाश का सैंपल भी नहीं लिया गया है. इस मामले में जिला प्रशासन को शीघ्र आगे आने की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने कहा : कोरोना वायरस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करने को तैयार है. साथ ही संक्रमण नहीं बढ़े इस दिशा में भी जिला प्रशासन कार्य कर रहा है.