फुसरो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने बुधवार को शास्त्री नगर स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता चुनाव में हार मिली, लेकिन हौसला बुलंद है. क्षेत्र के लोगों में जागरूकता की कमी है. जनता अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है. आगे विधानसभा चुनाव लडूंगी. कोई पार्टी संपर्क करती है तो अच्छा है. फाउंडेशन के माध्यम से जनसेवा का काम करती रहूंगी. सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने कहीं ओर से प्रभावित होकर वोट दिया. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी दमखम के साथ मैदान में उतरेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है