डॉ उषा सिंह ने ढोरी क्षेत्र के जीएम से की मुलाकात

सीएसआर मद की योजनाओं में तेजी लाने की जरूरत

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:22 AM

फुसरो.

डॉ रवींद्र उषा फाउंडेशन की चेयरमेन डॉ उषा सिंह ने सीसीएल ढोरी के नये महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा से चपरी रेस्ट हाउस में औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान डॉ उषा सिंह ने नये जीएम को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. डॉ उषा सिंह ने जीएम श्री सिन्हा को सीसीएल ढोरी के जीएम बनाने पर शुभकामनाएं दी. कहा कि सीसीएल द्वारा कोयला उत्पादन करने के कारण ही हम लोगों को बिजली मुहैया हो पा रही है. सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सीएसआर मद से आमजन के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में और भी तेजी लाने की जरूरत है. कहा कि सीसीएल द्वारा कई पार्क और स्कूल बनाए जा रहे हैं. इसके बन जाने से सीसीएल कर्मी सहित आम जनों को काफी लाभ होगा. बेरमो कोयला उत्पादन क्षेत्र है. पार्क के जल्द निर्माण हो जाने से लोग सुबह-सुबह उस पार्क में मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं, बच्चे वहां खेल सकते हैं. साथ ही मजदूरों तथा विस्थापितों क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान की मांग की. इस पर जीएम श्री सिन्हा ने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ क्षेत्र में हर विकास का कार्य को गति दी जायेगी. मौके पर सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय, रंजन कुमार सिंह, शुभम सिंह मौजूद थे. भाजपा नेता ने दिव्यांग को किया आर्थिक सहयोग बेरमो. भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुरपनिया पंचायत स्थित ख़ास महल निवासी दिव्यांग प्रमोद कुमार को जीवनयापन के लिए आर्थिक सहयोग किया. प्रमोद बचपन से ही नेत्र से दिव्यांग हैं और ख़ासमहल में सड़क किनारे पटरी पर दुकान लगाते हैं. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिन्हा, जितेंद्र सोनी, जितेंद्र रजक, विहिप के अभिमन्यु पासवान सहित इलाके के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version