बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड और पहचान पत्र अनिवार्य, नोटिस जारी

कॉलेज में रोजाना आने-जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या सैकड़ों में होती है. कौन विद्यार्थी किस कक्षा में अध्ययनरत है. कॉलेज के विद्यार्थी है या नहीं. यह भी पहचान पाना मुश्किल होता है.

By Nutan kumari | August 19, 2023 1:18 PM

बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में रंग-बिरंगा मनपसंद पोशाक पहनकर आना अब मुश्किल होगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तेवर कड़े कर लिये है. कॉलेज प्रंबधन ने भी ड्रेस कोड व पहचान पत्र को लेकर फरमान जारी कर दिया है. फरमान में कहा गया है कि हर हाल में ड्रेस कोड व पहचान पत्र का पालन सभी विद्यार्थियों को करना होगा. आदेश का पालन नहीं करनेवाले विद्यार्थी को मुख्य द्वार से वापस जाना होगा. किसी की भी कोई पैरवी नहीं सुनी जायेगी. बोकारो कॉलेज में लगभग साढे़ पांच हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है. ऐसे में कॉलेज में रोजाना आने-जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या सैकड़ों में होती है. कौन विद्यार्थी किस कक्षा में अध्ययनरत है. कॉलेज के विद्यार्थी है या नहीं. यह भी पहचान पाना मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी द्वारा रोक-टोक करने पर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन जाती है.

स्नातक के लिए निर्धारित ड्रेस कोड

स्नातक कला के छात्र ब्लू चेक सर्ट व ब्लैक पैंट, छात्राएं उजली सलवार व ब्लू चेक कुर्ती, स्नातक विज्ञान के छात्र हरा चेक सर्ट व ब्लैक पैंट, छात्राएं उजली सलवार व हरी चेक कुर्ती, स्नातक वाणिज्य के छात्र भूरा चेक सर्ट व ब्लैक पैंट, छात्राएं उजली सलवार व भूरी चेक कुर्ती पहन कर ही कॉलेज आ सकेंगी. सभी के लिए आईकार्ड आवश्यक कर दिया गया है.

हर हाल में करना होगा ड्रेस कोड का पालन

ड्रेस कोड का पालन हर हाल में करना होगा. कॉलेज में कोई भी आसानी से आ जाता है. सुरक्षा को लेकर ड्रेस कोड जरूरी है. सुरक्षाकर्मी को सख्त हिदायत दी गयी है. बिना ड्रेस व पहचान पत्र के आनेवाले विद्यार्थियों को वापस कर दिया जाये.

– डॉ डीपी कुंवर, प्राचार्य, बोकारो कॉलेज

Also Read: धनबाद : बहू को किडनी दान कर सास बनीं जीवनदायिनी, रिटायर्ड शिक्षिका ने कायम की मिशाल

Next Article

Exit mobile version