13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व उत्पाद विभाग के लिए सिरदर्द बनी अवैध शराब चुलाई

चार अधिकारी व पांच होमगार्ड के सहारे अवैध शराब के खिलाफ चल रहा अभियान

रंजीत कुमार, बोकारो.

जिला में अवैध शराब निर्माण, चुलाई व अवैध अड्डा के खिलाफ उत्पाद विभाग की ओर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी अवैध अड्डा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों विभाग के लिए अवैध शराब की चुलाई सिरदर्द बना है. उत्पाद विभाग की बेबसी है कि चार अधिकारी व पांच होमगार्ड के सहारे जिले के नौ प्रखंड में अभियान चलाना है.

बल की कमी होने के बाद भी उत्पाद विभाग ने लगभग ढाई माह में (फरवरी, मार्च व अप्रैल – आठ तक) जिले के नौ प्रखंडों में दिन-रात दर्जनों अभियान चलाये हैं. इसमें 26 लाख 60 हजार 690 रुपये की विदेशी शराब, स्प्रिट, जावा व महुआ शराब जब्त किया है. कई अड्डे को तबाह किया है. इसके बाद भी अवैध धंधा जारी है.

28 मार्च से अवैध शराब के खिलाफ अभियान ने पकड़ा जोर :

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सजग हैं. 28 मार्च को बालीडीह थाना क्षेत्र में मुख्यालय डीएसपी आशीष कुमार महली व इंस्पेक्टर संजय कुमार द्वारा बियाडा में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन ने अवैध शराब के चल रहे कारोबार को उजागर कर दिया है. इसके बाद एसपी पूज्य प्रकाश व सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर लगातार स्थानीय पुलिस अधिकारी व उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसमें हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद खान, बालीडीह ओपी प्रभारी परमानंद सहित अन्य थाना के पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

टीम में ये हैं शामिल :

उत्पाद विभाग में सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह, निरीक्षक संजीत देव, अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार प्रजापति व अवर निरीक्षक दीपिका कुमारी पदस्थापित हैं. इसके अलावा अभियान में साथ चलने के लिए 10 होमगार्ड जवान उपलब्ध कराया गया है, परंतु अभियान के दौरान पांच होमगार्ड जवान ही दिखाई पड़ते है. स्थानीय थाना के सहारे पूरा अभियान है.

तीन माह में उत्पाद विभाग ने नौ को भेजा जेल :

फरवरी व मार्च 2024 में उत्पाद विभाग द्वारा 61 केस किया गया. इसमें सात लोगों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा गया. शराब का 20 बड़ा अवैध अड्डा व कई छोटे-छोटे अड्डे को ध्वस्त किया गया. अप्रैल माह में अब तक 17 केस दर्ज किया गया. इसमें दो लोगों को जेल भेजा गया है. दो बड़े अवैध अड्डा व कई छोटे अड्डे को ध्वस्त किया गया.

बोले सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह :

अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे है. दर्जनों अड्डों का ध्वस्त किया गया है. बल की कमी होने के बाद भी अधिकारियों में उत्साह में कमी नहीं है. स्थानीय पुलिस का सहयोग समय-समय पर लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें