Bokaro News : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने केंद्र से मांगा बकाया 52 सौ करोड़
Bokaro News : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार अविलंब राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का बकाया 52 सौ करोड़ रुपए दें.
गोमिया. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार अविलंब राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का बकाया 52 सौ करोड़ रुपए दें. राज्य सरकार भी 52 सौ करोड़ रुपये देगी. इससे पूरे राज्य में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. मंत्री श्री प्रसाद सोमवार को गोमिया के करमाटांड़ के समीप इंटेक वेल में प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम में बोल रहे थे. कहा कि बकाया राशि को लेकर राज्य के विभागीय सचिव व अन्य पदाधिकारियों को दिल्ली भेजा गया था. केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई है, लेकिन अभी तक इस बारे में केंद्र सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. मंत्री ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में पेयजल समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह, जिला कांग्रेस महासचिव रामकिशुन रविदास, गोमिया प्रखंड झामुमो अध्यक्ष लूदु मांझी, प्रखंड सचिव सह मुखिया बंटी उरांव, उपाध्यक्ष अमित पासवान, मजदूर नेता अंजनी त्रिपाठी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला देवी, प्रखंड कोषाध्यक्ष फिरोज खान, मुखिया शांति देवी, पंसस हरि सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, मुमताज आलम, पिंटू पासवान, लेखराज चौहान,अशरफ अली, शंभु यादव, गणेश यादव, अभय सिन्हा, घनश्याम महतो, सोहन साव, कृष्णा सिंह, अनिल स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है