कहीं बेकार बह रहा पीने का पानी, कहीं तरस रहे लोग

कहीं बेकार बह रहा पीने का पानी, कहीं तरस रहे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:15 PM

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र से संबंधित कॉलोनियों और आसपास के प्रभावित गांवों में एक ओर लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं, तो दूसरी ओर इसकी बर्बादी हो रही है. असनापानी स्थित जीएम आवासीय कॉलोनी जाने वाली मुख्य सड़क किनारे पाइप लीकेज के कारण एक सप्ताह से भारी मात्रा में पेयजल बेकार बह रहा है. इस मार्ग से होकर कई अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है. इधर, कथारा कोलियरी रनिंग सेक्शन हाजिरी घर के निकट लगी आरओ मशीन चार-पांच महीनों से खराब है. शिकायत के बावजूद प्रबंधन ने इसकी मरम्मत नहीं करायी. कर्मचारियों को अपने घरों से पानी लाना पड़ रहा है या पानी का बोतल खरीदकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय के कर्मचारी भी एक माह से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. पाइप लीकेज की मरम्मत के लिए संवेदक को आदेश दिया गया है. कथारा कोलियरी में आरओ मशीन के खराब हाेने और वाशरी परियोजना कार्यालय में पेयजल समस्या के बारे जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी लेकर समस्या दूर कराने का प्रयास किया जायेगा. संजय कुमार सिंह, एसओसी, कथारा एरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version