लू लगने से चालक की मौत
लू लगने से चालक की मौत
गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरपनिया कश्मीर कॉलोनी महावीर स्थान निवासी सुखदेव रवानी (57 वर्ष) की मौत सोमवार को लू लगने से हो गयी. वह जरीडीह बाजार में व्यवसायी गोपाल बरनवाल व मुकेश बरनवाल का मालवाहक वैन चलाता था. सोमवार को वाहन लेकर बोकारो थर्मल की ओर गया था, जहां अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उसे घर ले जाया गया. बाद में परिजन ढोरी केंद्रीय अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और लू लगने से मौत की आशंका जतायी. इधर, मृतक के भाई महावीर रवानी, नागेश्वर रवानी, महेंद्र राम, बेटी मेघा कुमारी ने आरोप लगाया कि वाहन मालिक उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घर पहुंचा दिया. अगर उन्हें अस्पताल समय पर ले जाया जाता है तो शायद उनकी जान बच जाती. उन्हें जब घर लाया गया तो वह बेहोश थे. परिजनों ने वाहन मालिक से पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की. जानकारी मिलने के बाद जिप सदस्य टीनू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि आनंद सिंह, पंसस नारायण महतो आदि मृतक के आवास पहुंचे. वाहन मालिक मुकेश बरनवाल को भी बुलाया गया. सहमति बनी कि तत्काल 25 हजार रुपया क्रियाकर्म के लिए और बाद में एक लाख 25 हजार रुपये दिये जायेंगे. जिप सदस्य टीनू सिंह ने कहा कि मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. सरकारी प्रावधान के तहत परिवार को सुविधाएं दिलायी जायेगी. मौके पर सैलु बरनवाल, किशोरी रवानी, गणेशाराम, सुभाष राम, गौरी प्रसाद अग्रवाल, शंभू राम, बबलू रवानी, अमित रवानी, मनोज रवानी, अनिल रवानी, संतोष कुमार, रामदेव राम, शेखर पासवान, पिंटू सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है