24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल में छत के संरचनाओं के निरीक्षण के लिए ड्रोन सर्वेक्षण शुरू

उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजरी व समय पर डेटा प्रदान करना उद्देश्य, ड्रोन के प्रयोग से मैन्युअल निरीक्षण की आवश्यकता में आती है काफी कमी

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट बीएसएल में छत संरचनाओं के निरीक्षण के लिए सोमवार को ड्रोन सर्वेक्षण की शुरुआत एसएमएस-न्यू विभाग में राजीव धवन, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी एवं अतिरिक्त प्रभार एसएमएस-न्यू) व शालीग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) की उपस्थिति में संरचना निरीक्षण जियोडेटिक सर्वेक्षण (एसआइजीएस) विभाग की ओर से की गयी. उन्नत ड्रोन सर्वेक्षण पहल का उद्देश्य उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजरी व वास्तविक समय डेटा प्रदान कर बीएसएल में छत संरचनाओं की निरीक्षण दक्षता को बढ़ाना है, जिससे संरचनात्मक मुद्दों की त्वरित पहचान हो सके. ड्रोन के प्रयोग से मैन्युअल निरीक्षण की आवश्यकता में काफी कमी आती है. इसे सुरक्षित तरीके से संपादित करने में मदद मिलती है. संरचना निरीक्षण जियोडेटिक सर्वेक्षण (एसआइजीएस) विभाग के अंतर्गत इस परियोजना को संरचना निरीक्षण जियोडेटिक सर्वेक्षण (एसआईजीएस) विभाग के अंतर्गत मेसर्स हंटेक इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. मौके पर टीएस रंजन, आरके पात्रो, पीके स्वैन, पी मिंज, जे इमाम व रितुराज सिंह उपस्थित थे.

बोकारो स्टील सिटी के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चेप्टर में सेमिनार का आयोजन

बोकारो. बोकारो स्टील सिटी के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) चेप्टर में सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बोकारो जनरल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीबी करुणामय थे. कार्यक्रम में 50 से अधिक नये चिकित्सक आइएमए से जुड़े. आइएमए चेप्टर के अध्यक्ष डॉ आरके मिश्रा ने नये चिकित्सकों सहित सभी का स्वागत किया. मेदांता अस्पताल, रांची के वरीय सलाहकार डॉ संगीत सौरव ने ‘पित्त एवं अग्नाशय की बीमारियों में एंडोस्कोपी द्वारा अल्ट्रासाउंड एवं उपचार’ विषय पर विचार व अनुभव साझा किये. आइएमए के एकेडमिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ आरके गौतम ने बोकारो चेप्टर के अध्यक्ष डॉ आरके मिश्र को सम्मानित किया. बोकारो चैप्टर के कोषाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार व सेक्रेटरी डॉ गौरव विशाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन डॉ मधुमिता श्रीवास्तव, डॉ संदीप व डॉ अनुपमा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें