दवा दुकानों के बाहर लगाएं मतदाता जागरूकता पोस्टर
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ बैठक
बोकारो.
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता की अध्यक्षता में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ बैठक की गयी.मौके पर नोडल पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर तिथियां घोषित हो गई हैं. बोकारो जिले में आगामी 25 मई को मतदान होना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इसमें आप सबों की भी सहभागिता जरूरी है. कहा कि जिले में लगभग 700 दवा विक्रेता हैं. सभी अपनी दुकानों पर मतदान दिवस एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाएं. आने वाले आमजनों को अपने मतदान केंद्र पर आगामी 25 मई 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. दुकानों में चिकित्सकों और दुकान से जारी होने वाले पर्चा, रसीद में वोट करेगा बोकारो 25 मई 2024 से संबंधित मुहर मारेंगे. कहा कि सबों के सहयोग से कोई नहीं छूटे के लक्ष्य को हम पूरा करेंगे. कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय ने रविवार को मतदाता जागरूकता को लेकर पत्थरकट्टा चौक से प्रस्तावित वाकथान को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने सभी दवा दुकानों से स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. बैठक में प्रदीप कुमार, कंचन कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है