Bokaro News : नशे में धुत होमगार्ड ने दुकानदार को घोपा चाकू

Bokaro News : सिटी सेंटर सेक्टर -4 में घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 1:03 AM

Bokaro News : सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर सेक्टर 4 के एक फुटपाथ दुकानदार पर नशे में धुत होमगार्ड संतोष कुमार ने चाकू चला दिया. घटना शनिवार की देर शाम की है. घटना में दुकानदार विक्रम सिंह घायल हो गया. घटना से आक्रोशित ग्राहकों ने नशे में धुत होमगार्ड संतोष सिंह की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी से थानेदार इंस्पेक्टर संजय कुमार को मिली. मौके पर तुरंत गश्ती दल के सदस्य पहुंचे. घायल दुकानदार विक्रम सिंह को सदर अस्पताल कैंप 2 में इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि पिटाई में घायल होमगार्ड जवान को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर सेक्टर 4 में सेक्टर 9 निवासी विक्रम सिंह फुटपाथ पर खाने-पीने का ठेला लगाते हैं. शनिवार को सेक्टर 2 निवासी होमगार्ड संतोष सिंह नशे में धुत पहुंचे और खाने-पीने का सामान को लेकर बकझक करने लगे. बीच बचाव करने वाले ग्राहकों से भी होमगार्ड संतोष सिंह उलझ गये. इसके बाद होमगार्ड संतोष सिंह चाकू निकालकर दुकानदार विक्रम सिंह पर हमला कर दिया. हमले में दुकानदार विक्रम घायल हो गया. यह सब देखकर ग्राहक उत्तेजित हो गये और होमगार्ड संतोष सिंह की जम कर धुनाई कर दी. हल्ला होने पर किसी ने सेक्टर 4 थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार को सूचना दी. दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version