नशे में धुत युवकों ने महिला पदाधिकारी के साथ किया अभद्र व्यवहार
नशे में धुत युवकों ने महिला पदाधिकारी के साथ किया अभद्र व्यवहार
चंद्रपुरा. नावाडीह की ओर से बोकारो लौट रहीं जिला की एक महिला पदाधिकारी के साथ रविवार की रात को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के जरूआ गांव में नशे में धुत कुछ युवकों ने उनका वाहन रोक कर अभद्र व्यवहार किया. महिला पदाधिकारी अपने पति के साथ अपने वाहन से लौट रही थीं. युवकों ने वाहन रुकवाया और बकझक करने लगे. महिला पदाधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी. इसके बाद चंद्रपुरा थाना की पुलिस ने रात में ही तीन युवकों को मौके से पकड़कर थाना लाया. पूछताछ में युवकों ने नशे में ऐसा करने पर अफसोस जताया.महिला पदाधिकारी ने पुलिस से तीनों युवकों को जेल भेजने को कहा है. मामले को लेकर सोमवार को दिन भर थाना में गहमागहमी रही. तीनों युवक तारानारी व जरूयाटांड़ के रहने वाले हैं. समाचार लिखे जाने तक तीनों युवकों पर मामला दर्ज नहीं किया गया था.