डीएसपी व सिटी इंस्पेक्टर ने सदर अस्पताल में किया कैदी वार्ड का निरीक्षण

डीएस सदर डॉ अरविंद से लिया कैदियों के इलाज कक्ष की जानकारी, कैदी वार्ड के बाथरूम की खिड़की में व इलाज कक्ष की खिड़की में जाली लगाने की बात कही

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:19 PM

बोकारो, कैंप दो सदर अस्पताल का निरीक्षण मंगलवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन व बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास एंड टीम ने किया. निरीक्षण के दौरान सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार से कैदियों के इलाज कक्ष की जानकारी ली. साथ ही कक्ष में सभी तरह से मुआयना किया. कैदी वार्ड के बाथरूम की खिड़की में जाली व इलाज कक्ष की खिड़की में जाली लगाने की बात कही. ताकि कैदी किसी भी तरह से विषम परिस्थिति में अस्पताल परिवार या सुरक्षाकर्मी को धोखा देकर भागने में कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में हाथ की इलाज को लेकर दाखिल कैदी के स्वास्थ्य की जानकारी डॉ कुमार से ली. बेहतर व्यवस्था देने की बात कही. ताकि जल्द जेल में कैदी को शिफ्ट किया जा सके. बता दें कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कैदी के इलाज वाले अस्पताल में सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया है. अस्पतालों के कैदी वार्ड की सुरक्षा चाक चौबंद इंतजाम करने को कहा है. ताकि सुरक्षाकर्मियों की हिफाजत के साथ कैदियों का भी इलाज हो. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज में इलाजरत एक कैदी ने सुरक्षाकर्मी की हत्या करके अस्पताल के वार्ड से फरार हो गया था. इसे लेकर राज्य के सभी अस्पतालों में कैदी वार्ड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Bokaro News Today : यहां बोकारो से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version