दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन पर जमीन अतिक्रमण का आरोप
दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन पर जमीन अतिक्रमण का आरोप
दुगदा. ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा दुगदा कोल वाशरी के अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन पर रैयतों के जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में चंद्रपुरा सीओ को आवेदन दिया है. इसमें कहा कि अगर वाशरी प्रबंधन एवं सोलर प्लांट के प्रबंधन द्वारा रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है तो उसका मूल दस्तावेज अंचल कार्यालय में उपलब्ध कराया जाये. ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा के साथ वार्ता की जाये. आवेदन की प्रतिलिपि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को भी भेजी गयी है.