Dumka-Bermo Byelection : नौ अक्तूबर से शुरू होगा नामांकन, 17 को होगी स्क्रूटनी, जानिये दुमका बेरमो उपचुनाव की लेटेस्ट अपडेट
चुनाव आयोग ने झारखंड की दो विधानसभा सीटों दुमका और बेरमो पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है
रांची : चुनाव आयोग ने झारखंड की दो विधानसभा सीटों दुमका और बेरमो पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. दोनों सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा. 10 नवंबर को मतगणना की जायेगी. नौ अक्तूबर को दोनों सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया 16 अक्तूबर तक चलेगी. 17 अक्तूबर को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 नवंबर को होगी. इस चुनाव में एक जनवरी 2020 तक मतदाता सूची में शामिल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चुनाव की घोषणा के साथ ही दुमका और बेरमो विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचारसंहिता प्रभावी हो गयी है.
कोरोना से सुरक्षा का रखा जायेगा ख्याल : मतदान और प्रचार के लिए चुनाव आयोग द्वारा कोरोना से सुरक्षा को लेकर 21 अगस्त को जारी किये गये दिशा-निर्देश का अनुपालन किया जायेगा. मालूम हो कि दुमका विधानसभा सीट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जनवरी में छोड़ने और बेरमो विधानसभा सीट पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के निधन के कारण जून में रिक्त हुई थी. बेरमो विधानसभा में 217 मतदान भवनों में कुल 356 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
वहीं, दुमका विधानसभा में कुल 286 के अलावा 82 सहायक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. बेरमो विधानसभा उपचुनाव में 1200 बैलेट यूनिट, 1100 कंट्रोल यूनिट और 1100 वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा. दुमका विधानसभा उपचुनाव में 1100 बैलेट यूनिट, 950 कंट्रोल यूनिट और 950 वीवीपैट का उपयोग किया जायेगा.
11 राज्यों की 56 विस सीटों के उपचुनाव का एलान : निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बिहार की एक लोकसभा सीट और 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर होनेवाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की. इन सीटों पर तीन और सात नवंबर को वोटिंग होगी.सभी सीटों पर 10 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी. कुछ दिक्कतों के कारण आयोग ने केरल, तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव फिलहाल नहीं कराने का फैसला किया है.
इन राज्यों में उपचुनाव : झारखंड की दो सीटों के अलावा मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की आठ, उत्तरप्रदेश की सात व कर्नाटक, मणिपुर, नगालैंड , ओड़िशा की दो-दो सीट और तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट पर उपचुनाव होने हैं.
नौ अक्तूबर से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया होगी शुरू, 17 को होगी स्क्रूटनी
कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन किया जायेगा
दुमका सीट सीएम हेमंत सोरेन ने छोड़ी है, जबकि बेरमो सीट राजेंद्र सिंह के निधन से खाली हुई है
दुमका में कुल 368 बूथ व बेरमो में 356 बूथ बनाये गये हैं
दुमका विस सीट 1100
बैलेट यूनिट, 950
कंट्रोल यूनिट 950 वीवीपैट का होगा प्रयोग
बेरमो विधानसभा सीट 1200
बैलेट यूनिट, 1100
कंट्रोल यूनिट 1100 वीवीपैट का होगा प्रयोग
Post by : pritish sahay