Dumka By Election Result 2020 LIVE : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार

Dumka By Election Result 2020 LIVE : दुमका : झारखंड की दुमका विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की है. 6512 वोट से इन्होंने जीत हासिल की है. झामुमो प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को पराजित किया. सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जनता के प्रति आभार प्रकट किया. आपको बता दें कि दुमका विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन एवं बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी समेत 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 3 नवंबर 2020 को दुमका की जनता ने इनकी किस्मत इवीएम में कैद कर दी थी. आज इनकी किस्मत का फैसला हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 6:20 PM

Dumka By Election Result 2020 LIVE : दुमका : झारखंड की दुमका विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की है. 6512 वोट से इन्होंने जीत हासिल की है. झामुमो प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को पराजित किया. सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जनता के प्रति आभार प्रकट किया. आपको बता दें कि दुमका विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन एवं बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी समेत 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 3 नवंबर 2020 को दुमका की जनता ने इनकी किस्मत इवीएम में कैद कर दी थी. आज इनकी किस्मत का फैसला हो गया.

जनता का आशीर्वाद 

झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गठबंधन सरकार पर भरोसे के लिए जनता के प्रति आभार प्रकट किया.

जनता का शुक्रिया

दुमका व बेरमो सीट पर जीत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जनता का शुक्रिया अदा किया.

दुमका व बेरमो सीट पर जीत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जनता का शुक्रिया अदा किया.जश्न का माहौल

दुमका में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत के बाद जश्न का माहौल है.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 14
सरकार पर भरोसे के लिए रहेंगे ऋणी 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि दुमका एवं बेरमो में सरकार पर भरोसा जताने के लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगे.

बोले बसंत, धन्यवाद दुमका 

झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने जीत के लिए दुमका की जनता के प्रति आभार प्रकट किया है.

https://twitter.com/BasantSorenji/status/1326112977255190528 जीत की बधाई

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बसंत सोरेन को जीत की बधाई दी है.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बसंत सोरेन से मिले

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख दुमका से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के खिजुरिया स्थित आवास पहुंचे. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को मिठाई खिलाई.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 15
झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन 6448 वोटों से आगे

दुमका में 17वें राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 77748 वोट मिले हैं. भाजपा की लुईस मरांडी को 71300 मत मिले हैं. बसंत सोरेन 6448 वोटों से आगे हैं.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 16
पोस्टल बैलेट में भी बसंत सोरेन आगे

दुमका में पोस्टल बैलेट में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को मिले 226 वोट, जबकि भाजपा की डॉ लुईस मरांडी को 154 वोट मिले हैं.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 17
झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन 5146 वोटों से आगे

दुमका में 16वें राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 72293 वोट मिले हैं. भाजपा की लुईस मरांडी को 67147 मत मिले हैं. बसंत सोरेन 5146 वोटों से आगे हैं.

झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन 4691 वोटों से आगे

दुमका में 15वें राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 67495 वोट मिले हैं. भाजपा की लुईस मरांडी को 62804 मत मिले हैं. बसंत सोरेन 4691 वोटों से आगे हैं.

जश्न का माहौल 

दुमका में मतगणना स्‍थल के बाहर जश्न का माहौल है. वक्त के साथ नजारा बदलता जा रहा है.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 18
झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन 5080 वोटों से आगे

दुमका में 14वें राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 63239 वोट मिले हैं. भाजपा की लुईस मरांडी को 58159 मत मिले हैं. बसंत सोरेन 5080 वोटों से आगे हैं.

बसंत सोरेन 2800 वोटों से आगे

दुमका में तेरहवें राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 57367 वोट मिले हैं. भाजपा की लुईस मरांडी को 54567 मत मिले हैं. बसंत सोरेन 2800 वोटों से आगे हैं.

450 वोट से आगे हुए बसंत सोरेन 

दुमका में 12 वें राउंड तक में भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी 450 वोट से हुईं पीछे, बसंत सोरेन को 51474 वोट मिले हैं, जबकि लुईस मरांडी को 51024 मत मिले हैं.

Also Read: Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: अभी सिर्फ 25 प्रतिशत वोटों की गिनती, कभी भी पलट सकती है बाजी, क्या हैं राजग और महागठबंधन के ताजा नंबर लुईस मरांडी 1108 मतों से आगे

दुमका में 11वें राउंड के बाद झामुमो के बसंत सोरेन को 46517 वोट मिले, जबकि भाजपा की लुईस मरांडी को 47625 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी 1108 मतों से आगे हैं.

3173 मतों से आगे लुईस मरांडी

दुमका में 10वें राउंड के बाद झामुमो के बसंत सोरेन को 41109 वोट मिले, जबकि भाजपा की लुईस मरांडी को 44282 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी 3173 मतों से आगे हैं.

2392 मतों से आगे लुईस मरांडी

दुमका में नौवें राउंड के बाद झामुमो के बसंत सोरेन को 35828 वोट मिले, जबकि भाजपा की लुईस मरांडी को 38220 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी 2392 मतों से आगे हैं.

1234 मतों के अंतर से आगे चल रहीं लुईस मरांडी

दुमका में आठवें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी 1234 मतों के अंतर से आगे हैं. झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 32768 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी को 34002 मत मिले हैं.

लुईस मरांडी 329 मतों से आगे

दुमका में सातवें राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 29709 वोट मिले हैं. भाजपा की प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को 30038 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी 329 मतों से आगे चल रही हैं.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 19
981 मतों से आगे चल रहीं लुईस मरांडी

छठे राउंड के बाद झामुमो के बसंत सोरेन को 25206 वोट मिले हैं. डॉ लुईस मरांडी को 26187 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी 981 मतों से आगे चल रही हैं.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 20
4749 वोटों से आगे चल रहीं भाजपा की लुईस मरांडी

दुमका विधानसभा उपचुनाव में पांचवें राउंड तक भाजपा की डॉ लुईस मरांडी 4749 मतों से आगे चल रही हैं. झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 18273 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की डॉ लुईस मरांडी को 23022 वोट मिले हैं.

भाजपा की डॉ लुईस मरांडी 8311 मतों से आगे

चौथे राउंड के बाद झामुमो के बसंत सोरेन को मिले 11524 वोट. भाजपा की डॉ लुईस मरांडी को 19833 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी 8311 मतों से आगे चल रही हैं.

तीसरे राउंड में भाजपा चल रही आगे

दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रही मतगणना में तीसरे राउंड में भाजपा की डॉ लुईस मरांडी आगे चल रही हैं. सभी प्रत्याशियों को इस प्रकार वोट मिले हैं.

डॉ लुईस मरांडी 9381 मतों से आगे

झामुमो के बसंत सोरेन को 5957 वोट मिले हैं. भाजपा की डॉ लुईस मरांडी को 15338 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी 9381 मतों से आगे चल रही हैं.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 21
बीजेपी की लुईस मरांडी 7938 मतों से चल रहीं आगे

दुमका में दूसरे राउंड में झामुमो के बसंत सोरेन को 3034 वोट, जबकि भाजपा की डॉ लुईस मरांडी को 10972 वोट मिले हैं. लुईस मरांडी 7938 मतों से आगे चल रही हैं.

3819 मतों से लुईस मरांडी आगे

भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी 3819 मतों से आगे हैं. डॉ लुईस मरांडी को 5198 मत मिले हैं. झामुमो के बसंत सोरेन को 1379 मिले.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 22
दुमका में ढाई लाख से अधिक मतदाता

दुमका विधानसभा में कुल मतदाता 2,50,720 हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 1,26,210 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,24,510 है. ट्रांसजेंडर मतदाता मात्र एक है. अगर नये मतदाता की बात करें, तो पुरुष मतदाता 4472 और महिला मतदाताओं की संख्या 3621 है. यहां 78 फीसदी ग्रामीण आबादी और 22 फीसदी शहरी आबादी है. रक्षा सेनाओं में कार्यरत मतदाता 274 हैं.

65.27 फीसदी हुई थी वोटिंग

दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर, 2020 को हुई वोटिंग में 65.27 फीसदी मत पड़े थे. ढाई लाख से अधिक मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद किया था. इसके तहत दुमका और मसलिया के दोनों प्रखंडों के कुल 368 बूथ पर अपने चहेते प्रत्याशी को चुनने के लिए वोटरों ने मतदान किया था. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं ने मतदान किया था.

कड़ी सुरक्षा में अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद

दुमका विधानससभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर अधिकारी व कर्मचारी मतगणना स्थल पर मुस्तैद हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी समेत अन्य पदाधिकारी मतगणना स्थल पर मुस्तैद हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

इनकी किस्मत का फैसला आज

दुमका विधानसभा उपचुनाव में 12 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है. झामुमो से बसंत सोरेन (तीर- धनुष) , बीजेपी से डॉ लुईस मरांडी (कमल), झारखंड पीपुल्स पार्टी से सूर्य सिंह बेसरा (बर्तन), आंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया से दुलाड़ मरांडी (कोट) के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में जगरनाथ पुजहर (गोभी), प्रदीप टुडू (गैस सिलेंडर), बाबूधन मुर्मू (बासुरी), मायकल हेंब्रम (बैलून), मुकेश कुमार देहरी (खटिया), डॉ श्रीलाल किस्कू (हेलिकॉप्टर), संजय टुडू (बल्ला) और सुनीता मुर्मू (कैंची) हैं.

मतगणना हॉल में आने वाले सभी की होगी जांच

दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राजेश्वरी बी एवं एसपी अंबर लकड़ा ने सीनियर ऑफिसर्स एवं सुरक्षा बलों के साथ बैठक की. इन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था की समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सख्त रूख अपनायेगा. सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों और इलेक्शन एजेंट को सख्त आदेश है कि मतगणना हॉल में कोई भी व्यक्ति मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं जायें. पानी के बोतल या कोई भी खाने की चीज का हॉल के अंदर प्रवेश पर रोक है. किसी भी प्रकार की सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के लिए सभी द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है जो हर आने-जाने वाले को प्राधिकार पत्र (आई कार्ड) देखने के बाद ही उन्हें भीतर जाने देंगे. मतगणना परिसर में ही पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है. मतगणना के हर राउंड की जानकारी समय-समय पर मीडिया सेंटर पर दी जायेगी.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 23
सुबह नौ बजे से रूझान

सबसे पहले दुमका नगर के बूथों की गिनती होगी, जो तीसरे राउंड के खत्म होने से पहले ही पूरी हो जायेगी. दुमका ग्रामीण के मतों की गिनती तीसरे राउंड से शुरू होकर 12वें राउंड तक चलेगी. 12वें राउंड में दुमका प्रखंड के केवल 2 इवीएम की गिनती होगी. 12वें राउंड से ही मसलिया के ईवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू होगी जो अंतिम के 18वें राउंड में पूरी होगी. हालांकि, अंतिम राउंड में केवल 11 बूथों के मतों की गिनती होगी. मतगणना का रुझान तो सुबह 9 बजे से ही मिलने लगेगा, पर 11.30 से 12 बजे तक तसवीर साफ हो जायेगी.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 24
अब से थोड़ी ही देर में काउंटिंग शुरू 

अब से थोड़ी ही देर में मतगणना का काम शुरू होगा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में मतों की गिनती शुरू होगी. प्रमुख प्रत्यशियों के मतगणना अभिकर्ता पहुंचने लगे हैं. झामुमो के बसंत सोरेन, भाजपा की डॉ लुइस मरांडी समेत 12 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 25
18 राउंड में वोटों की गिनती

दुमका विधानसभा उपचुनाव में 368 मतदान केंद्र रहने की वजह से मतों की गिनती 18 चक्र में पूरी होगी. दुमका विधानसभा क्षेत्र में पहले 58 बूथ (45 ए तक) शहर में स्थित है, जबकि बूथ नंबर 46 से लेकर बूथ नंबर 186 तक दुमका सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके के हैं. वहीं, उससे आगे के 144 बूथ (बूथ नंबर 187 से 286 ए तक) मसलिया प्रखंड में स्थित हैं.

Dumka by election result 2020 live : दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसे के लिए जताया आभार 26
पोस्टल बैलेट से गिनती की शुरुआत

आज 10 नवंबर, 2020 की सुबह सबसे पहले मतदान कर्मियों का टेबल निर्धारित किया जायेगा. उसके बाद 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होते ही इवीएम मशीनों में दर्ज हुए मतों को गिनने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए 3 मतगणना कक्ष बनाये गये हैं और प्रत्येक में 7-7 टेबल लगाये गये हैं. इस तरह से प्रत्येक राउंड में 21-21 इवीएम की गिनती होगी.

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग

झारखंड में (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 10) दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव को लेकर मतों की गिनती मंगलवार (10 नवंबर, 2020) को दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में होगी. इसी मतगणना केंद्र में 3 नवंबर, 2020 को हुए मतदान में 368 मतदान केंद्रों में प्रयुक्त इवीएम तथा पोस्टल बैलेट को वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) में रखा गया है.

झामुमो से बसंत सोरेन, बीजेपी से लुईस मरांडी

दुमका विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चानीत (Jharkhand Mukti Morcha) महागठबंधन (Grand Alliance) ने झामुमो (JMM) के बसंत सोरेन को मैदान में उतारा है, तो भारतीय जनता पार्टीनीत (Bharatiya Janata Party) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने भाजपा (BJP) की डॉ लुईस मरांडी को मैदान में उतारा है. इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. आज वोटों की गिनती है.

चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशी

दुमका विधानसभा उपचुनाव में इस बार 12 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है. इन प्रत्याशियों में झामुमो से बसंत सोरेन (तीर- धनुष) , बीजेपी से डॉ लुईस मरांडी (कमल), झारखंड पीपुल्स पार्टी से सूर्य सिंह बेसरा (बर्तन), आंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया से दुलाड़ मरांडी (कोट) के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में जगरनाथ पुजहर (गोभी), प्रदीप टुडू (गैस सिलेंडर), बाबूधन मुर्मू (बासुरी), मायकल हेंब्रम (बैलून), मुकेश कुमार देहरी (खटिया), डॉ श्रीलाल किस्कू (हेलिकॉप्टर), संजय टुडू (बल्ला) और सुनीता मुर्मू (कैंची) हैं.

सुबह आठ बजे से काउंटिंग 

झारखंड के दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मतगणना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोरोना के साये में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. आपको बता दें कि दुमका विधानसभा सीट से झामुमो के प्रत्याशी बसंत सोरेन व बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी समेत 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 3 नवंबर 2020 को दुमका की जनता ने इनकी किस्मत इवीएम में कैद कर दी थी. आज इनकी किस्मत का फैसला होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version