डंपर मालिकों ने कोल ट्रांसपोर्टिंग रोकी
डंपर मालिकों ने कोल ट्रांसपोर्टिंग रोकी
भंडारीदह. भंडारीदह, तांतरी, जैनामोड़ व चंद्रपुरा क्षेत्र के डंपर मालिकों ने बीकेबी कंपनी की कोल ट्रांसपोर्टिंग रविवार को दिन 11 बजे से रामसेतु ब्रिज भंडारीदह में रोक दी. इसके कारण कोयला लोड गाड़ियों की कतारें लग गयीं. एसोसिएशन के सचिव गुलेश्वर व महासचिव अंशु राय ने कहा कि कारो प्रोजेक्ट से बालीडीह व दुगदा की कोल ट्रांसपोर्टिंग को लेकर ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा इंट्री टोकन का सिस्टम नहीं बनाया गया है. स्थानीय लोग मनमाने तरीके से अपनी गाड़ियों का इंट्री टोकन ले रहे हैं. चंद्रपुरा, भंडारीदह, तांतरी व जैनामोड़ की गाड़ियां घंटों टोकन के इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है. कहा कि खासमहल प्रोजेक्ट से मैथन पावर प्लांट (एमपीएल ) की ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों का पासिंग व भाड़ा निर्धारण होने पर ही होने दी जायेगी. शाम को बीकेबी कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे और कहा कि मंगलवार को कंपनी के वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता करायी जायेगी. इसके बाद आंदोलन स्थगित किया गया. आंदोलन में शंभु महतो, प्रेम मांझी, मंटू मिश्रा, कुणाल महतो, युगल साव, नरेश महतो, जाहिद अंसारी, डालो महतो, सुभाष महतो, घमंडी साव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है