BOKARO NEWS : डुमरी विस : 2005 के बाद से लगातार झामुमो जीता, इस बार ढह गया किला

BOKARO NEWS : डुमरी विस सीट से जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो ने बाजी मार ली तथा झामुमो के किला को ढाह दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:36 PM
an image

बेरमो. डुमरी विस सीट से जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो ने बाजी मार ली तथा झामुमो के किला को ढाह दिया. 2005 के बाद से लगातार पांच बार इस सीट पर झामुमो का इस पर कब्जा रहा था. यह सीट शुरू से ही झामुमो का गढ़ माना जाता रहा है. 2005 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो ने जीत हासिल की थी. इसके बाद के 2009, 2014 व 2019 के चुनाव में भी झामुमो के स्व महतो ने जीत हासिल की. वह इस सीट पर लगातार चार बार विधायक बनने वाले इकलौते नेता बने थे. उनके निधन के बाद 2023 के उप चुनाव में स्व महतो की पत्नी बेबी देवी को जीत मिली थी.

डुमरी सीट पर 1980 से लेकर 2019 तक तथा 2023 के उपचुनाव और इस बार का विस चुनाव मिलाकर लगातार 12 बार झामुमो मैदान में उतरा. इसमें रिकाॅर्ड नौ बार जीत मिली. 1977 से लेकर 2019 तक के विस चुनावों में तीन बार सूबे के पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने चुनाव जीता. 1980 के विस चुनाव में झामुमो ने पहली बार शिवा महतो प्रत्याशी बनाया और उन्होंने पूर्व विधायक लालचंद महतो को करीब छह हजार के मतों के अंतर से पराजित किया था. इसके बाद पुन: झामुमो प्रत्याशी शिवा महतो ने लोकदल के प्रत्याशी लालचंद महतो को पराजित किया. 1990 के चुनाव में जनता दल के प्रत्याशी लालचंद महतो से झामुमो के शिवा महतो पराजित हो गये. लेकिन 1995 के में पुन: शिवा महतो ने तीसरी दफा इस सीट से जीत दर्ज की. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के मकसूद आलम को हराया था. इसके बाद वर्ष 2000 के चुनाव में पुन: शिवा महतो झामुमो के प्रत्याशी बनाये गये, लेकिन उन्हें मात्र आठ हजार मत प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में जदयू प्रत्याशी लालचंद महतो ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद वर्ष 2005 से लेकर 2019 तक लगातार चार दफा इस सीट से झामुमो प्रत्याशी स्व जगरनाथ महतो जीत दर्ज करते रहे. 2019 के चुनाव में स्व महतो ने रिकाॅर्ड 34,288 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद 2023 में हुए उप चुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत दर्ज की थी तथा उन्हें एक लाख से ज्यादा मत मिला था. जबकि इस बार बेबी देवी को 83351 मत मिला.

अब तक ये जीते( जब डुमरी व पीरटांड़ प्रखंड इसमें शामिल था)1957- राजा पार्टी के हेमलाल परगनैत

1962-राजा पार्टी के हेमलाल परगनैत

1967- राजा पार्टी की राजामाता एस मंजरी देवी1969- राजा पार्टी के केपी सिंह

1972- कांग्रेस के मुरली भगत

जब डुमरी व नावाडीह प्रखंड इसमें शामिल हुआ)

1977- जनता पार्टी के लालचंद महतो

1980- झामुमो के शिवा महतो1985- झामुमो के शिवा महतो1990-जनता दल के लालचंद महतो1995-झामुमो के शिवा महतो2000- चुनाव जीते जदयू के लालचंद महतो

2005- झामुमो के जगरनाथ महतो

2009-झामुमो के जगरनाथ महतो

2014- झामुमो के जगरनाथ महतो

2019- झामुमो के जगरनाथ महतो

2023 झामुमो की बेबी देवी

2024 जेएलकेएम के जयराम महतो

बेबी देवी के गांव में पसरा रहा सन्नाटा

बेरमो. डुमरी विधानसभा की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को मिली हार की खबर के बाद चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव स्थित उनके आवास में सन्नाटा पसरा रहा. एक दिन पूर्व यहां से उनके समर्थक मतगणना के लिए गिरिडीह रवाना हुए थे. बेबी देवी बढ़त बरकरार रखते हुए आगे बढ़ ही रही थी. समर्थक गदगद थे. लेकिन 11 और 12वे राउंड के बाद से जयराम महतो ने बढ़त ली. इसके बाद से समर्थकों में मायूसी छा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version