BOKARO NEWS : डुमरी विस : 26 साल की उम्र में विधायक बने थे लालचंद
BOKARO NEWS : डुमरी विधानसभा सीट से वर्ष 1977 से लेकर 2019 तक सभी चुनावों में पूर्व मंत्री लालचंद महतो महतो (अब स्वर्गीय) अलग-अलग दल से चुनाव लड़ते रहे. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर मात्र 26 साल की उम्र में विधायक बन गये.
बेरमो. डुमरी विधानसभा सीट से वर्ष 1977 से लेकर 2019 तक सभी चुनावों में पूर्व मंत्री लालचंद महतो महतो (अब स्वर्गीय) अलग-अलग दल से चुनाव लड़ते रहे. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे तथा मात्र 26 साल की उम्र में विधायक बन गये. 1980 के चुनाव में हार गये. 1985 के चुनाव में लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ा तथा दूसरे स्थान पर रहे. 1990 में जनता दल ने प्रत्याशी बनाया तथा जीत दर्ज की. वर्ष 1995 में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा तथा तीसरे स्थान पर रहे. 2000 के चुनाव में जदयू के टिकट पर मैदान में उतरे तथा तीसरी बार जीत दर्ज की. 2005 के चुनाव में राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे तथा दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद वर्ष 2009 के चुनाव में बसमो ने उन्हें प्रत्याशी बनाया तथा तीसरे स्थान पर रहे. 2014 के विस चुनाव में भाजपा ने टिकट दिया, लेकिन हार गये. 2019 में फिर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गयी. उन्हें मात्र 5219 मत प्राप्त हुए थे. 2023 का उप चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा था. लालचंद महतो ने अंतिम चुनाव 2020 में बेरमो सीट के लिए हुए उप चुनाव में बसमो के टिकट पर लड़ा था. इसमें उन्हें लगभग पांच हजार मत प्राप्त हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है