Loading election data...

डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 10 लाख कैश बरामद, पूछताछ कर रहे अधिकारी, वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

बताया जाता है कि वाहन में रेलवे ठेका कंपनी मेसर्स बाल मुकुंद झा के हिमांशु मिश्रा सरैया थाना (दुमका) निवासी सवार थे. चंद्रपुरा सीओ संदीप कुमार मद्देशिया ने बताया कि मोटी रकम को लेकर किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. कैश जब्त कर पूछताछ की जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | August 26, 2023 8:04 PM
an image

चंद्रपुरा (बोकारो), विनोद सिन्हा: डुमरी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के लिए बनी अधिकारियों की टीम ने आज शनिवार की दोपहर चंद्रपुरा-हरिणा सड़क मार्ग के तरंगा चेकनाका के पास एक वाहन से दस लाख रुपये बरामद किया. ये रुपये दुमका के हिमांशु मिश्रा के पास से मिले हैं. टीम रुपये के साथ हिमांशु मिश्रा को लेकर दुगदा थाना पहुंची और पूछताछ की जा रही है. चंद्रपुरा सीओ संदीप कुमार मद्देशिया ने बताया कि मोटी रकम को लेकर किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इस कारण रुपये को बरामद किया गया है. जिला स्तरीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नहीं दे सके संतोषजनक जवाब

सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी (जेएच 17 बी-3744) से 10 लाख रुपये बरामद किया गया है. बताया जाता है कि वाहन में रेलवे ठेका कंपनी मेसर्स बाल मुकुंद झा के हिमांशु मिश्रा सरैया थाना (दुमका) निवासी सवार थे. चंद्रपुरा सीओ संदीप कुमार मद्देशिया ने बताया कि मोटी रकम को लेकर किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इस कारण रुपये को बरामद किया गया है. जिला स्तरीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा में बोले, बेबी देवी की जीत तय, अन्य प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

कंपनी के कार्य में लगे लोगों के भुगतान के लिए थे पैसे

इधर, रकम के साथ पकड़े गये हिमांशु मिश्रा ने बताया कि वाहन से वह बोकारो से जैनामोड़ होते हुए गोमो जा रहा थे़ उन्होंने कहा कि कंपनी की गोमो से निचितपुर में रेलवे की चाहरदीवारी निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके लिए पेमेंट का भुगतान के लिए रुपये ले जा रहे थे. इसी क्रम में वाहन जांच की गयी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन की बोकारो में चुनावी सभा, गिरिडीह में आईजी करेंगे सुरक्षा की समीक्षा

पिछले दिनों 67 हजार रुपये हुआ था बरामद

वाहन जांच अभियान में दंडाधिकारी स्वतंत्र प्रकाश गौतम, चंद्रपुरा सीओ संदीप कुमार मद्देशिया, दुग्दा थाना प्रभारी कन्हैया राम, सहायक इंस्पेक्टर अजमत हुसैन शामिल थे. इसके पूर्व भी इस चेकनाका में दो दिन पूर्व कोयला कारोबारी के वाहन से टीम ने 67 हजार रुपये बरामद किया था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : कांग्रेस 4 बार आजमा चुकी है किस्मत, 1995 में दूसरा व 2000 में प्रत्याशी को मिला था तीसरा स्थान

Exit mobile version